
नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन 65 करोड़ की कमाई की।फिल्म का फर्स्ट डे काफी दमदार देखने को मिला। ज्यादातर सिनेमा हॉल भरे हॉल में शो हाउसफुल रहे। (Shahrukh khan) फिल्म पठान में खुफिया एजेंट का किरदार निभा रहे शाहरुख खान बाहरी खतरों से अपने देश को बचाने में लगे हुए नजर आए। वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मिशन के लिए शाहरुख खान के लिए मदद करती हुई नजर आई। शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम स्टारर इस फिल्म को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग तो फिल्म की तारीफ कर ही रहे हैं साथ ही सिनेमा जगत से जुड़े एक्टर और एक्ट्रेस भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब शाहरुख, दीपिका की फिल्म पठान की तारीफ करने वालों में एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भी शामिल हो गया है।
एक्ट्रेस कंगना रनौत का फिल्म की तारीफ करना इसलिए भी ज्यादा चर्चा में आ रहा है क्योंकि पठान की रिलीज वाले दिन ही कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म इंडस्ट्री को लेकर काफी कुछ कहा था। माना जा रहा था कि कंगना रनौत का ये ट्वीट पठान को लेकर है और अब उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म पठान की इतनी तारीफ की है कि लोग उनका ये बदला हुआ चेहरा हजम नहीं कर पा रहे। चलिए आपको बताते हैं पठान को लेकर कंगना रनौत ने क्या कहा है…
अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी की रैप-अप पार्टी में कंगना रनौत ने मीडिया पर्सनल से बातचीत के दौरान कहा कि फिल्म पठान अच्छा कर रही है। ऐसी फिल्में चलनी चाहिए। मुझे लगता है कि जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री वाले पीछे रह गए हैं उन्हें भी अपने लेवल पर कोशिश और मेहनत करते रहनी चाहिए। कंगना रनौत के अलावा फिल्म इमरजेंसी में उनके साथ नजर आ रहे अनुपम खेर ने फिल्म पठान को लेकर कहा कि ये फिल्म काफी बड़े बजट पर बनी है। ये काफी बड़ी फिल्म है।
क्या कहा था कंगना रनौत ने…
पठान फिल्म के रिलीज वाले दिन कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर फिल्म इंडस्ट्री को मूर्ख बताया था। कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा था कि फिल्म इंडस्ट्री मूर्ख है। एक आर्ट प्रोजेक्ट की सफलता का अंदाजा यहां पैसों से लगाया जाता है। आर्सट की सफलता के बाद वो आपके चेहरे पर कमाई के आंकड़े फेंक देते हैं जैसे की कला का पैसों के अलावा कोई और उद्देश्य ही नहीं। इस तरह की हरकत निम्न मानसिकता को जाहिर करती है।
Film industry is so crass and crude that whenever they want to project success of any endeavour/creation/art they throw flashing currency digits in your face, as if art has no other purpose..
it exposes their lowly standards and the kind of deprived lives they live ..— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 25, 2023
हालांकि कंगना रनौत ने अपने इस ट्वीट में किसी फिल्म या किसी का नहीं लिया लेकिन माना जा रहा था कि पठान की कमाई और पठान की टिकट बुकिंग कलेक्शन को लेकर लगातार सामने आ रही खबरों को देखने के बाद ही एक्ट्रेस ने ये ट्वीट किया है। खैर आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई है। फिल्म रिलीज से पहले ही काफी विवादों में रही। फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। हिंदू संगठन गाने में दीपिका पादुकोण की ऑरेंज कलर की बिकनी को भगवा रंग की बताकर विरोध कर रहे थे। कई जगहों पर शाहरुख खान और फिल्म पठान के पोस्टर तक फाड़ दिए गए थे अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म कमाई के मामले में क्या कुछ करती है…