नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान की Jawan फाइनली थिएटर में रिलीज़ हो चुकी है। फ़िल्म को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज़ देखने को मिल रहा। लोगों में शाहरुख़ और उनकी फ़िल्म के प्रति दीवानगी का आलम ये है कि इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस ओपनिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। जवान ने पहले दिन 75 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है जो इंडियन फ़िल्म के इतिहास में किसी भी फ़िल्म से सबसे ज़्यादा है। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर जवान की स्पेशल स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
दरअसल, बॉलीवुड स्टार्स के लिए यश राज स्टूडियो में फ़िल्म जवान की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस स्क्रीनिंग में जवान स्टार कास्ट शाहरुख़ ख़ान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण के अलावा विग्नेश शिवन, नव्या नंदा, आर्यन ख़ान, सुहाना ख़ान, मिनी माथुर, शनाया कपूर समेत बी- टाउन के कई सितारे नज़र आए।
View this post on Instagram
इस दौरान नयनतारा ने फ़िल्म में शाहरुख़ की गर्ल गैंग में शामिल सान्या मल्होत्रा, लहर ख़ान और गिरिजा के साथ जमकर पोज़ दिए। स्क्रीनिंग में नयनतारा स्लीवलेस ब्लैक टॉप के साथ ब्राउन पैंट में पहुंची थी। खुले बालों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगीं। वहीं सान्या मल्होत्रा भी ब्लैक आउटफ़िट और हूप ईयररिंग्स में गॉर्जियस लग रहीं थी।
View this post on Instagram
नयनतारा ने पति विग्नेश शिवन और रैपर राजा कुमारी के साथ भी जमकर पोज दीए। वहीं दीपिका पादुकोण जो एथिनिक अटायर में क़हर ढा रहीं थी, उन्हों भी स्क्रीनिंग के दौरान खूब पोज दिये।
View this post on Instagram
किंग ख़ान भी फ़ोटो खिंचवाने से पीछे नहीं रहे और अब उनकी सेल्फ़ी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। वहीं फ़िल्म के डायरेक्टर एटली कुमार ने भी जमकर पोज दिए। जवान की स्क्रीनींग की सारी फ़ोटोज़ अब इंटरनेट पर तैर रही है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।