
नई दिल्ली। The Archies का बीती रात मुंबई में प्रीमियर रखा गया। ये फिल्म 7 दिसंबर से Netflix पर स्ट्रीम करेगी। इस फिल्म से बच्चन परिवार के थर्ड जेनरेशन अमिताभ बच्चन के नाती यानी श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा, सुपरस्टार शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहीं हैं। ऐसे में अपने-अपने बच्चों को सपोर्ट करने इस फिल्म के प्रीमियर में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन तक सभी नजर आए। लेकिन इस दौरान जिसपर सभी की निगाहें जाकर टिक गई वो और कोई नहीं बल्कि बच्चन परिवार था। तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा विस्तार से…
View this post on Instagram
परिवार में दरार की खबरों के बीच साथ आया पूरा परिवार
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म था कि बच्चन परिवार में अनबन चल रही है और ऐश्वर्या राय ने बच्चन परिवार से दूरियां बना ली है। इतना ही नहीं ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच खटपट की खबर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं थी। लेकिन अब इनसब के बीच बीती रात आर्चिज के प्रीमियर के दौरान अगस्त्य नंदा को सपोर्ट करने के लिए पूरा बच्चन परिवार पहुंचा। बच्चन परिवार ने एक साथ यहां पहुंचकर सेपरेशन की तमाम अफवाहों पर पूर्णविराम लगा दिया है।
View this post on Instagram
प्रीमियर के दौरान बच्चन परिवार ने एक साथ पैपराजी के लिए पोज भी किया। अभिषेक-ऐश्वर्या और आराध्या ने भी एक साथ पोजेज दिए। इतना ही नहीं मामी ऐश्वर्या ने भांजे अगस्त्य के लिए चीयर भी किया और कहा- ”अब पैपराजी की आदत तुम डाल लो।” अब बच्चन परिवार की इन नई तस्वीरों और वीडियोज से ये साफ़ जाहिर हो गया है कि परिवार में अनबन की खबरें महज एक कोरी अफवाह थी और कुछ नहीं।
View this post on Instagram
कहां से शुरू हुई थी अफवाह
दरअसल, कुछ दिनों पहले पेरिस फैशन वीक में ऐश्वार्या और नव्या दोनों ही वॉक करती नजर आई थीं, जहां श्वेता और जया नव्या को सपोर्ट करने के लिए पहुंची। ऐश्वर्या के साथ अकेले आराध्या ही दिखीं। इतना ही नहीं ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर भी फैमिली फोटो को क्रॉप करके सिर्फ अमिताभा और आराध्या की तस्वीर ही पोस्ट की थी। इसके कुछ दिनों बाद ऐश्वर्या के जन्मदिन से भी बच्चन परिवार नदारद रहा।
View this post on Instagram
इसके बाद एक बार फिर ऐश्वर्या राय अकेले ही स्पॉट की गईं, वो भी दिवाली के दिन मुंबई से बाहर जाते हुए। इसके बाद अभिषेक बच्चन के हाथों में भी एंगेजमेंट रिंग मिसिंग देखने को मिली, जहां से लगातार ऐश्वर्या और फैमली के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगीं। लेकिन अब प्रीमियर पर एक साथ आकर ऐश्वर्या राय बच्चन और पूरे बच्चन परिवार ने इन अफवाहों को ख़ारिज कर दिया है।