नई दिल्ली। पंजाब के युवा दिलों पर राज करने वाले पंजाबी सिंगर स्वर्गीय सिद्धू मूसेवाला का आज बर्थडे है। अगर आज वो जीवित होते तो अपना 29वां जन्मदिन मना रहे होते। लेकिन एक हादसे ने परिस्थितयां बदल कर रख दीं। आज भले ही मूसेवाला इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनके प्रशंसक आज भी उनका जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसके लिए वो सैकड़ों की संख्या में उनके गांव मूसा पहुंच रहे हैं। मूसा गांव में सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए इन प्रशंसकों में केवल देश के ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देशों के फैन्स भी शामिल हैं। पाकिस्तान से आए हुए मुसेवाला के फैन मोहम्मद सदीक और उनके भारतीय भाई सीका खान ने मूसा गांव पहुंच कर मूसेवाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही दोनों भाइयों ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को सांत्वना दी और उनका दुख साझा किया।
वहीं, गीतकार बब्बू बराड़ ने मूसेवाला के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए कहा कि ”पिछले साल मूसेवाला के जन्मदिन पर यहां बड़े-बड़े स्पीकर लगे थे और हजारों की संख्या में उनके फैन्स केक लेकर उनका जन्मदिन मनाने पहुंचे थे और तो और सिद्धू मूसेवाला ने सभी के साथ फोटोज करवाई थी। वो किसी को भी मना करके नाराज नहीं कर रहा था। इतना ही नहीं उन्होंने प्रशंसकों के लाए हुए केक को काटा भी था।” इस बार भी प्रशंसक तो पहुंच रहे हैं लेकिन किसी के भी हाथ में केक नहीं है। वहीं दूसरी ओर मशहूर गायक बलकार अनखीला ने बताया कि ”सिद्धू मूसेवाला ने पिछले साल सिद्धू मुसेवाला ने अपनी एक इच्छा जाहिर करते हुए कहा था कि ””अगले जन्मदिन पर आपका अखाड़ा लगाएंगे और सभी फैन्स के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखेंगे।” लेकिन अफसोस कि जन्मदिन से 12 दिन पहले ही उनकी गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।”
बता दें कि, मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की उस वक्त गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जब वो अपनी बीमार मौसी का हाल-चाल पूछने के लिए उनसे मिलने जा रहे थे। मूसेवाला अपनी कार खुद ड्राइव कर रहे थे कि तभी बीच रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां मार उनकी हत्या कर दी। उनकी अचानक हुई इस तरह की मौत से उनके प्रशंसक बड़े आहत हुए हैं। और उनके जन्मदिन पर सिद्धू मूसेवाला को याद करते हुए श्रद्धाजंलि देने देश और विदेश में रहने वाले प्रशंसक मूसेवाला के गांव पहुंचे हैं।