मनोरंजन
Pradeep Sarkar Death: फिल्ममेकर प्रदीप सरकार के निधन से टूटा बॉलीवुड पर दुखों का पहाड़, अजय देवगन, हंसल मेहता समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
Pradeep Sarkar Death: 68 साल की उम्र में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन हो गया है। अब उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं। नीचे देखिए किन-किन लोगों ने प्रदीप सरकार के निधन पर दुख जताया है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अभी हाल ही में बॉलीवुड के दमदार एक्टर और निदेशक-निर्माता सतीश कौशिक को खोया था। सतीश कौशिक के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री संभली भी नहीं थी कि अब एक और दुख भरी खबर बॉलीवुड जगत के लिए सामने आई है। 68 साल की उम्र में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन हो गया है।
किस कारण हुआ प्रदीप सरकार का निधन
फिल्ममेकर प्रदीप सरकार का निधन आज शुक्रवार तड़के 3.30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि प्रदीप सरकार काफी समय से डायलिसिस पर थे। लगातार जब उनके शरीर में पोटेशियम का स्तर घटने से सेहत बिगड़ने लगी तो सुबह 3 बजे के करीब उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सुबह करीब 3.30 बजे उनका निधन हो गया। अब उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं। नीचे देखिए किन-किन लोगों ने प्रदीप सरकार के निधन पर दुख जताया है।
नीचे देखिए सभी Tweet
फिल्म मेकर हंसल मेहता ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट कर लिखा, ‘प्रदीप सरकार दादा RIP’।
Pradeep Sarkar. Dada. RIP. pic.twitter.com/htxK4PiTLN
— Hansal Mehta (@mehtahansal) March 24, 2023
एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने ही डायरेक्टर प्रदीप सरकार के निधन की पुष्टि की है। नीतू चंद्रा ने ‘परिणीता’ के निर्देशक के निधन की पुष्टि करते हुए लिखा, ‘हमारे प्यारे दादा का निधन हो गया है। मेरा करियर उनके साथ ही शुरू हुआ था। उनकी फिल्में और उन्हें हमेशा याद किया जाएगा’।
Very sad to know about our dearest director @pradeepsrkar dada. I started my career with him. He had an aesthetic talent to make his films look larger than life. From #Parineeta#lagachunrimeindaag to a no. Of movies. Dada, you will be be missed. #RestInPeace ?? @SrBachchan pic.twitter.com/TDxUOP2quG
— Nitu Chandra Srivastava (@nituchandra) March 24, 2023
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने ट्वीट कर लिखा, ‘ओह! यह बहुत चौंकाने वाला है! रेस्ट इन पीस दादा!!’।
Ohh! That’s so shocking!
Rest in peace Dada!!? https://t.co/wOCqOlVd5Z— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) March 24, 2023
Shocked & Sad to hear about Dada Pradeep Sarkar. Really sweet man. Had lovely conversations about cinema with him. RIP Dada. Here’s a song from your film to celebrate you & your cinema https://t.co/cTptVpelnY pic.twitter.com/LmNt1JclTn
— kunal kohli (@kunalkohli) March 24, 2023
फिल्म निर्देशक संदीप केवलानी ने भी प्रदीप सरकार के निधन पर दुख जताया है। अपने ट्वीट में संदीप केवलानी ने लिखा, ‘आपसे दो बार जो मिलने मौका मिला, आपसे जो भी सीखने को मिला वो हमेशा मेरे साथ रहेगा…दादा’।
RIP Dada #PradeepSarkar ??
Had the privilege to meet you not once but twice…Those long discussions were a great learning experience that will be with me forever…Dadaaaa ? https://t.co/HAVEpyLPRa
— SANDEEP KEWLANI (@sandeep_kewlani) March 24, 2023