newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush Postponed: आदिपुरुष फिल्म हुई पोस्टपोन, प्रभास की फिल्म अब इस संक्रांति नहीं होगी रिलीज़

Adipurush Postponed: आदिपुरुष फिल्म हुई पोस्टपोन, प्रभास की फिल्म अब इस संक्रांति नहीं होगी रिलीज़ ऐसे में फिल्मकारों के लिए आदिपुरुष को रिलीज़ करना एक चिंता का विषय बना हुआ था और अब ऐसी कई खबर आ गईं हैं कि आदिपुरुष फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ सकती है। क्या है पूरा मामला यहां जानते हैं।

नई दिल्ली। आदिपुरुष (Adipurush) की रिलीज़ डेट (Adipurush Release Date) अब आगे के लिए बढ़ गई है। जी हां सही सुना आपने। आदिपुरुष वो फिल्म जिसका दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। अब उनके इंतज़ार के दिन बढ़ने वाले हैं क्योंकि आदिपुरुष फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष का कई साल से दर्शक इंतज़ार कर रहे हैं। दशहरे के मौके पर जब इसके टीज़र (Adipurush Teaser) को रिलीज़ किया गया तो लोगों ने इसके टीज़र का काफी विरोध किया। चारों तरफ से एक सुर में फिल्म का विरोध होने लगा कुछ लोग टीज़र में दिखा रहे विज़ुअल्स, ग्राफ़िक का विरोध करने लगे तो वहीं कुछ लोग इस फिल्म में दिखाए गए किरदार का विरोध करने लगे। फिल्म का विरोध यहां तक हुआ की फिल्मकारों (Om Raut) पर शिकायत दर्ज़ करने की बात तक आ गई। ऐसे में फिल्मकारों के लिए आदिपुरुष को रिलीज़ करना एक चिंता का विषय बना हुआ था और अब ऐसी कई खबर आ गईं हैं कि आदिपुरुष फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ सकती है। क्या है पूरा मामला यहां जानते हैं।

ऐसी तमाम खबरें और सूत्रों से पता चला है कि आदिपुरुष की रिलीज़ डेट (Adipurush Release Date Postpone) आगे बढ़ सकती है। हालांकि अभी तक इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं है। ये सिर्फ खबर मात्र ही हैं। इससे पहले भी खबरें थी कि आदिपुरुष फिल्म को तीन घंटे की बजाय दो घंटे की करनी कोशिश की जा रही है। इसके अलावा रावण के किरदार को भी सुधारने की कोशिश की जा रही है। अब अचानक से ये खबरें चलने लगी हैं कि आदिपुरुष फिल्म की रिलीज़ डेट भी आगे बढ़ सकती है और ये फिल्म अब संक्रांति के मौंके पर रिलीज़ नहीं की जाएगी। हालांकि आगे इसकी क्या रिलीज़ डेट होगी इसके बारे में जानकारी नहीं है।

प्रभास (Prabhas) और कृति सेन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। पहला और सबसे बड़ा कारण है कि इस फिल्म का खुलकर विरोध हुआ है। लोगों ने फिल्म का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है। लोगों की फिल्म के प्रति नाराजगी साफ़ दिख रही है। इसके अलावा संक्रांति के मौके पर दक्षिण भाषा की फिल्म जैसे वारीशू (Vaarishu) और बालाकृष्णा (Balakrishna) की वीर सिम्हा रेड्डी (Veera Simha Reddy) भी रिलीज़ हो रही है। ऐसे में ये भी एक बड़ा कारण हो सकता है। मेकर्स की तरफ से कोई भी ऑफिसियल घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में इंतज़ार बाकी है। लेकिन अगर फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाया जाता है तो प्रभास के फैंस के लिए ये एक बुरी खबर है। क्योंकि प्रभास के फैंस काफी समय से आदिपुरुष का इंतज़ार कर रहे हैं। इसके अलावा रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने से मेकर्स पर भी सवाल उठता है क्या उन्होंने फिल्म को सोच समझकर नहीं बनाया था जो उन्हें फिर से रिलीज़ डेट आगे बढ़ानी पड़ रही है। ऐसे में ये एक बड़ा प्रश्न है जिसका जवाब आयना बाक़ी है।