नई दिल्ली। संपत्ति से शुरू हुई जंग अब कोर्ट और रेप तक पहुंच चुकी है। एक बार फिर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि नवाज ने कोर्ट में केस डाला हुआ है, वो उनसे बच्चे छीनना चाहते हैं। इसके लिए आलिया ने एक वीडियो भी जारी है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आलिया के आंसू नहीं रुक रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आलिया ने वीडियो में एक्टर पर क्या गंभीर आरोप लगाए हैं।
आलिया ने वीडियो जारी कर लगाएं गंभीर आरोप
आलिया ने वीडियो जारी कर कैप्शन में लिखा-“एक महान एक्टर जो महान इंसान बनने की कोशिश किया करता है अक्सर !उसकी बेरहम माँ जो मेरे मासूम बच्चे को नाजायज़ बोलती है और ये घटिया आदमी चुप रहता है-वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कल ही इसके ख़िलाफ़ रेप की शिकायत (प्रूफ के साथ) दर्ज कराई है।कुछ भी हो जाये इन बेरहम हाथों में अपने मासूम बच्चों को नहीं जाने दूँगी। आलिया वीडियो में कह रही हैं कि नवाज ने कल कोर्ट में केस डाला है जिसमें उन्हें ये बच्चे चाहिए। आप लोग बताएं कि जिस शख्स ने कभी बच्चों को महसूस नहीं किया, कभी पेट में नहीं पाला, कभी उनकी परवरिश नहीं की, वो बच्चों को क्या पालेगा। आज भी दोनों बच्चे मुझसे लिपट कर सोते हैं। नवाज अपना पूरी ताकत लगा रहे हैं, बच्चों को मुझसे दूर करने की। मैं आर्थिक तौर पर भी मजबूत नहीं हूं लेकिन फिर भी अपने बच्चों को बचाने की कोशिश करूंगी।
View this post on Instagram
एक्टर पर लगा रेप का आरोप
इससे पहले दुबई वाले घर में रहने वाली हाउस हेल्प ने नवाज पर रेप का आरोप लगाया था हालांकि बाद में वो अपने ही बयान से पलट गई। इस पर नवाज के भाई ने ट्वीट कर कहा था कि कब तक अपने रुतबे और पैसों का गलत इस्तेमाल करोगे। कब तक पैसों से लोगों को खरीदते रहोगे। एक्टर ने भी इस आरोपों के जवाब में कहा था कि मुझे सिर्फ इस बात का पता है कि मेरे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और उनका भविष्य खराब हो रहा है।