
नई दिल्ली। शमिता शेट्टी का आज 44वां जन्मदिन है और एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनके फैंस उन्हें ढ़ेरों शुभकामनाएं दे रहे है। अपने बर्थडे के अलावा शमिता इन दिनों काफी सुर्खियाें में सराबोर हो रही है उसकी वजह उनका और आमिर अली की दोस्ती है जिसको लेकर सभी बातें कर रहे है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस को आमिर बाहर तक छोड़ने आते है और उन्हें किस कर लेते है ये देख सोशल मीडिया पर यह चर्चा उठ रही है जहां ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में है। हालांकि, अब दोनों ने इस खबर को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Just saying… pic.twitter.com/4qbHF2GmLs
— Aamir Ali (@ali_aamir) January 31, 2023
आमिर ने दिया जवाब
इस अफवाह को खारीज करते हुए पहले आमिर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि हाय…,मेरी मां ने मुझे हमेशा सिखाया है कि जेंटलमेन बनो, अगर तुम्हारे घर पर कोई आए तो उसे बाहर तक ड्रॉप करने जाओ भले वह कोई भी हो। मेरी एक फ्रेंड मेरे घर आई थी मैंने वहीं फर्ज निभाया मैं उन्हें बाहर छोड़ने गया वह मेरी फ्रेंड है और हम दोनों सिंगल है वो भी सिंगल है और मैं भी। इसके आगे उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि शाहरुख खान सर के यहां कोई जाता है तो भी वह ऐसे ही करते है तो वो करें तो ठीक है और मैं करू तो…बस कह रहा हूं।
I’m baffled by society and it’s convenient prudish mindset all across. Why is every action and every person subjected to scrutiny or snap judgement with no reality check? There are possibilities beyond the narrow-minded assumptions of the NETIZENS,
— Shamita Shetty ? (@ShamitaShetty) January 30, 2023
शमिता शेट्टी का फूटा गुस्सा
वहीं इस खबर पर शमिता ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी और उन्होंने कहा कि मैं समाज से चकित हूँ और यह सर्वत्र सुविधाजनक विवेकपूर्ण मानसिकता है। प्रत्येक कार्य और प्रत्येक व्यक्ति बिना किसी वास्तविकता जाँच के जाँच या त्वरित निर्णय के अधीन क्यों है? NETIZENS की संकीर्ण सोच से परे संभावनाएं हैं, यह उच्च समय है जब हम इसके लिए अपना दिमाग खोलते हैं! सिंगल एन हैप्पी .. आइए इस देश में अधिक महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दें!
THEY’RE SO CUTE?! ? oh lord I don’t wanna ship again somebody send help?#shamitashetty | #aamirali pic.twitter.com/5TjTu3fBQo
— • (@iiobsessedii) January 28, 2023
The Queen herself, Shamita Shetty ?#ShamitaShetty @ShamitaShetty pic.twitter.com/SpqFfiqdIp
— •? • (@SHAMITASOFC) January 29, 2023
Aap hamari jaan bangaye ❤️??
HAPPY BIRTHDAY SHAMITA I love you so much ?@ShamitaShetty #ShamitaShetty pic.twitter.com/8kQIc1vHVA— Arisha Navaid ? (@ArishaNavaid28) February 1, 2023
You have the best smile…
HAPPY BIRTHDAY SHAMITA#ShamitaShetty pic.twitter.com/4FfRLuVaQf
— ?????ꨄ︎ (@shamitaxhina) February 2, 2023
HAPPY BIRTHDAY SHAMITA#ShamitaShetty @ShamitaShetty pic.twitter.com/n42bhaCy3G
— Jyoti? (@jyoti0010) February 2, 2023