newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

HBD Aamir Khan: 58 साल के हुए आमिर खान, बाल कलाकार के रूप में शुरु किया था अपना फिल्मी करियर

HBD Aamir Khan: वहीं साल 2005 में एक्टर ने किरण राव से दूसरी शादी की लेकिन इनके रिश्ते में भी कुछ अच्छा नहीं रहा और दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया। आमिर खान के तीन बच्चे है, पहली पत्नी से दो बच्चे जुनैद खान और आयरा खान है। वहीं किरण राव से एक बच्चा आजाद है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में तीन खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान का नाम चलता है। बॉलीवुड के हर एक्टर और एक्ट्रेस का सपना होता है कि वह इन तीनों खान के साथ काम करें। कई एक्टर और एक्ट्रेस ने तो तीनों खान के साथ में काम भी किया है। आमिर खान की बात करें तो वह बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर है। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में एक नया मुकाम हासिल किया है। आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुम्बई में हुआ है, इनका असली नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है। एक्टर आज अपना 59वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे है। आइए इनके जन्मदिन पर जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

आमिर की पर्सनल लाइफ

आमिर खान के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो पिता का नाम ताहिर हुसैन है और माता का नाम ज़ीनत हुसैन है। आमिर खान ने रीना दत्ता से साल 1987 में शादी की इसके बाद दोनों ने साल 2002 में तलाक ले लिया। वहीं साल 2005 में एक्टर ने किरण राव से दूसरी शादी की लेकिन इनके रिश्ते में भी कुछ अच्छा नहीं रहा और दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया। आमिर खान के तीन बच्चे है, पहली पत्नी से दो बच्चे जुनैद खान और आयरा खान है। वहीं किरण राव से एक बच्चा आजाद है।

aamir khan

आमिर का वर्कफ्रंट

वहीं आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में की है। आमिर खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में किया था। इन्होंने नासिर हुसैन द्वारा निर्मित फिल्म यादों की बारात में काम किया था। इसके अलावा इन्होंने साल 1974 में मदहोश फिल्म में काम किया है। वहीं साल 1985 में इन्होंने फिल्म होली में काम किया इस फिल्म से इन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली। इसके बाद फिल्म कयामत से कयामत में आमिर खान ने अपनी एक्टिंग से लोगों को काफी इम्प्रेस किया। साथ ही इसके अलावा एक्टर ने लगान, दिल, दिल है कि मानता नहीं, जो जीता वहीं सिकंदर, हन है राही प्यार के, रंगीला, अंदाज अपना-अपना जैसी फिल्मों में काम किया है।