Connect with us

मनोरंजन

Aamir Khan: लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप के बाद आमिर खान ने भगवान के सामने झुककर मांगा सहारा, पहले ही कर चुके हैं फिल्में न करने का एलान

Aamir Khan: आमिर खान भी कई बार भगवान के सामने झुकते हुए नज़र आए और ये कहते नज़र आए हैं कि वो सभी धर्म और भगवान को मानते हैं। लेकिन कुछ लोग और भारत का बड़ा तबका यानी “दर्शक वर्ग” ऐसा नहीं मानता है और उसके हिसाब से ये स्टार ऐसी कोई भी गतिविधियां जो करते हैं, वो सिर्फ दर्शकों को लुभाने के लिए करते हैं। आमिर खान किस पूजा में शामिल हुए और लोगों के क्या विचार हैं ? पूरा माज़रा क्या है, विस्तार से जानते हैं।

Published

नई दिल्ली। आखिरकार आमिर खान (Aamir Khan) को भगवान के सामने झुकना ही पड़ा। जी हां वो आमिर खान जो लगातार खबरों में बने हुए हैं, जिनकी पिछली फिल्म का लोगों ने खूब जोरों-शोरों से बहिष्कार किया और फिल्म सुपर फ्लॉप की कैटेगरी पर आ गई। उन्हीं आमिर खान को अब भगवान के सामने झुकते हुए देखा गया है। वैसे तो हम देखते ही हैं कि ये स्टार, ये कलाकार और टीवी हस्तियां समय-समय पर अपने फायदे के लिए दर्शकों के सामने झुकते नज़र आते ही हैं। खुद आमिर खान भी कई बार भगवान के सामने झुकते हुए नज़र आए और ये कहते नज़र आए हैं कि वो सभी धर्म और भगवान को मानते हैं। लेकिन कुछ लोग और भारत का बड़ा तबका यानी “दर्शक वर्ग” ऐसा नहीं मानता है और उसके हिसाब से ये स्टार ऐसी कोई भी गतिविधियां जो करते हैं, वो सिर्फ दर्शकों को लुभाने के लिए करते हैं। आमिर खान किस पूजा में शामिल हुए और लोगों के क्या विचार हैं ? पूरा माज़रा क्या है, विस्तार से जानते हैं।

कल से आमिर खान की कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर लगातार घूम रही हैं। जहां आमिर खान पूजा करते हुए दिख रहे हैं। आमिर खान यहां पर हिन्दू रीति रिवाजों के साथ पूजा में शामिल हैं। उनके साथ उनकी पूर्व पत्नी किरण राव भी मौजूद हैं। आमिर खान ने ये पूजा अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए की है। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस में ऑफिस की शुरुआत की है और उसकी शुरुआत, उन्होंने (Aamir Khan) भगवान में श्रद्धा दिखाते हुए पूजा के साथ की है।

आमिर खान को इससे पहले भी कई बार कई दर्शकों के द्वारा ये सलाह दी जा चुकी है कि वो हिन्दू रीति रिवाजों से पूजा करें, हिन्दू धर्म ग्रंथ के गंथों को पढ़ें इसके अलावा किसी भी हिन्दू संस्कृति और देवी देवता का अपमान न करें। ऐसा लग रहा है कि आमिर खान ने दर्शकों की सलाह मान ली है और अपने करियर को ऊंचाई देने के लिए उन्होंने भगवान का आसरा लिया है।

अब उन्होंने दिल से भगवान का आसरा लिया है या फिर ये कोई सिर्फ पब्लिक को लुभाने का तरीका है, ये तो वक़्त ही बताएगा। आपको बता दें आमिर खान की पिछली फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई है। इसके अलावा आमिर खान को बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा के तहत, काफी कुछ सुनने को मिला है। जिसके बाद ये खबरें भी आई थी कि लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान सदमें में भी चले गए हैं। इसके बाद आमिर खान का एक इंटरव्यू वाला वीडियो वायरल हुआ जहां आमिर खान अपनी जिंदगी के पन्नों को साझा करते हुए, रोते हुए भी दिखे। आमिर खान ने आने वाले समय में कोई भी फिल्म करने से भी इंकार कर दिया और बताया कि वो अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता है और कोई भी फिल्म फिलहाल नहीं करना चाहते हैं।

लेकिन जिस तरह से आमिर खान ने भगवान की ओर अपना रुख मोड़ा है ये बताता है कि असल में आमिर खान दिल से तो चाहते हैं कि फिल्मों में काम करें और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर वही पुरानी स्टार और मिस्टर पर्फेक्टनिष्ट की पदवी हासिल करे। लेकिन भारत के दर्शक ऐसा होने नहीं देना चाहते, क्योंकि जाने और अनजाने दोनों तरीके से आमिर खान ने भारतीय दर्शकों और खासकर हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाई है और अब शायद आमिर खान ऐसे धार्मिक अनुष्ठान और पूजा में शामिल होकर ये दिखाना चाहते हैं कि वो हिन्दू धर्म और हिन्दू देवताओं का सम्मान करते हैं उनकी पूजा करते हैं जिससे हिन्दू दर्शक और भारतीय दर्शक उन्हें पुनः वही गद्दी सौंप दें।

अब ऐसा होता है या नहीं, ये पूरी तरह से दर्शकों के हाथ में और देखना ये भी है कि ये पूजा सिर्फ दिखावे के लिए है या फिर सच में आस्था का बीज आमिर के दिल में फूटा है। आपको बता दें इससे पहले भी जब ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान फिल्म रिलीज़ होने को थी तब भी आमिर खान ऐसी पूजा-अर्चना में शामिल हुए थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement