नई दिल्ली। इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहद सुस्त रहा। बीते शुक्रवार को कई फिल्में रिलीज़ हुई। जहां दक्षिण भारतीय भाषाओं में कई फिल्म सिनेमाघर और ओटीटी पर रिलीज़ हुई। वहीं हिंदी भाषा में भी आधा दर्जन फिल्म ओटीटी और सिनेमाघर में रिलीज़ हुई। काफी वक़्त काजोल और तुषार कपूर ने सिनेमाघर में वापसी की। दोनों की नई फिल्म सलाम वेंकी और मारीच सिनेमाघर में रिलीज़ हुईं। इसके अलावा फिल्म रिलीज़ के मामले में हिंदी इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार संजय मिश्रा जी भी पीछे नहीं रहे। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता अभिनयकृत फिल्म वध भी इस शुक्रवार को सिनेमाघर में रिलीज़ हुई। इस शुक्रवार सिनेमाघर में काफी कुछ रिलीज़ हुआ लेकिन क्या ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस मीटर को बढ़ा सकीं हैं ? यहां हम इन तीनों फिल्म Salaam Venky, Maarich और Vadh के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करेंगे।
सलाम वेंकी की बॉक्स ऑफिस पर कमाई
काजोल और विशाल जेठवा अभिनयकृत फिल्म सलाम वेंकी दर्शकों पर उतना असर छोड़ने में कामयाब नहीं हो सकी। अगर इस फिल्म की ओपनिंग की बात करें तो बेहद न्यूनतम ओपनिंग काजोल की इस फिल्म को मिली है। इस फिल्म में काजोल के साथ आमिर खान भी अभिनय करते हुए दिखे हैं। इसके अलावा आमिर खान ने इस फिल्म का प्रमोशन भी किया है। फिल्म को औसत दर्ज़े का प्रमोशन मिला है लेकिन फिल्म फिर भी अधिक संख्या में दर्शकों तक पहुंच नहीं सकी और दर्शकों के बीच में उत्साह स्थापित करने में नाकाम रही है। इस फिल्म ने करीब 60 से 1 करोड़ रूपये का कारोबार किया है। इस फिल्म का बजट करीब 20 से 30 करोड़ रूपये का है। इस हिसाब से फिल्म को हिट होने के लिए करीब 30 करोड़ रूपये से ऊपर की कमाई करनी होगी। लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है।
वध की बॉक्स ऑफिस पर कमाई
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की क्राइम थ्रिलर फिल्म वध सिनेमाघर में रिलीज़ हो चुकी है। लेकिन कमाई के मामले में फिल्म 1 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू सकी है। अगर रिपोर्टस की माने तो वध फिल्म 50 लाख के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अंदर ही सिमट गई है। हालांकि इस फिल्म का बजट करीब 10 करोड़ रूपये के आसपास है ऐसे में इस फिल्म को भी नुकसान होना तय है। क्योंकि पहले दिन अगर इतनी कम की ओपनिंग लगती है आप आगे इससे कोई भी आशा नहीं लगा सकते हैं।
मारीच की बॉक्स ऑफिस पर कमाई
तुषार कपूर लम्बे अंतराल के बाद सिनेमाघर में लौटे हैं। लेकिन लौटने के बावजूद भी सिनेमाघर में कोई उत्साह नहीं हुआ है। बेहद रूखी ओपनिंग के साथ सिनेमाघर में तुषार कपूर का स्वागत हुआ है और अगर खबरों की मानें तो मात्र 20 लाख के आसपास की ओपनिंग ही लगी है।
तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर इस तरह गिरी हैं कि ये फिल्में मिलकर 2 करोड़ रूपये के बॉक्स ऑफिस आकड़े पर नहीं पहुंच सकी हैं। इसके अलावा आने वाले वक़्त में इन फिल्मों से ऐसी कोई सकारात्मक उम्मीद लगाना बेवकूफी होगी।