newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aamir Khan: आमिर खान और सलमान खान के विचार नहीं मिल रहे, लाल सिंह चड्ढा एक्टर की इस फिल्म से खुश नहीं भाईजान

आमिर खान फिल्म चैम्पियन में भी काम करने वाले थे और उसके लिए भी आमिर खान ने मना कर दिया था और उन्होंने बताया था कि फ़िलहाल वो कोई भी फिल्म नहीं करने वाले हैं और वो अपना ज्यादातर समय परिवार के साथ बिताने वाले हैं। वहीं अब आमिर खान की फिल्म चैम्पियन से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है यहां हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। जिस तरह से उस फिल्म को बॉयकॉट किया गया। कुछ असर उस फिल्म के फ्लॉप होना का उसका रहा तो वहीं कुछ असर रहा लाल सिंह चड्ढा फिल्म की स्क्रिप्ट का। लाल सिंह चड्ढा फिल्म आमिर खान की साल 2022 की बड़ी फिल्म थी। ऐसा लग रहा था कि फिल्म एक बहुत बड़ी हिट साबित होगी लेकिन फिल्म बहुत बुरी फ्लॉप साबित हुई। जिसके बाद आमिर खान ने ये निर्णय लिया कि वो अब करीब एक साल के लिए फिल्म नहीं करने वाले हैं और वो फिल्मों से फ़िलहाल ब्रेक ले रहे हैं। आमिर खान फिल्म चैम्पियन में भी काम करने वाले थे और उसके लिए भी आमिर खान ने मना कर दिया था और उन्होंने बताया था कि फ़िलहाल वो कोई भी फिल्म नहीं करने वाले हैं और वो अपना ज्यादातर समय परिवार के साथ बिताने वाले हैं। वहीं अब आमिर खान की फिल्म चैम्पियन से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है यहां हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।

लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया और उन्होंने बताया कि चैम्पियन एक खूबसूरत स्क्रिप्ट जरूर है लेकिन फ़िलहाल वो उसमें काम नहीं करना चाहते हैं उन्होंने बताया था कि वो किसी दूसरे एक्टर की तलाश कर रहे हैं जो चैम्पियन फिल्म में आमिर खान के किरदार को निभा पाए। जिसके बाद खबरें आईं कि सलमान खान चैम्पियन फिल्म में काम करने वाले हैं।

आपको बता दें चैम्पियन स्पेनिश फिल्म का रिमेक है जिसे आर एस प्रसन्ना बनाने वाले थे। लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिल्म की स्क्रिप्ट से सलमान खान खुश नज़र नहीं आ रहे हैं। “किसी का भाई किसी की जान” एक्टर ने फिल्म की हिंदी अडाप्टेड स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव की बात की है। और अगर मिड-डे पोर्टल की मानें तो सलमान खान के विचार से आर एस प्रसन्ना और आमिर खान सहमति नहीं रखते हैं। ऐसे में अगर एक्टर और डायरेक्टर में विचार नहीं मिलते हैं तो सम्भव है सलमान खान इस फिल्म के लिए मना भी कर सकते हैं।

इस फिल्म की ऑफिशियल घोषणा भी इस महीने होने वाली थी लेकिन अभी तक ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं हुई है। ऐसे में लगता है अभी इस फिल्म के लिए दर्शकों को काफी इंतज़ार करना पड़ेगा। हालांकि आमिर खान को फिल्म की स्क्रिप्ट पर काफी भरोसा है उनका मानना है कि ये एक सुन्दर कहानी और बेहतरीन स्क्रिप्ट है।