
नई दिल्ली। आमिर खान को लेकर खबर आ रही है कि लाल सिंह चड्ढा एक्टर अब एक्शन फिल्म करने की तलाश में है। हालांकि आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद फिल्मों से कुछ अंतराल के लिए नाता तोड़ लिया था वहीं अब एक्शन फिल्म करने के लिए आमिर खान अब अपनी योजना बना रहे हैं। इसके अलावा सलमान खान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” आने वाली बड़ी फिल्म में से एक हैं। किसी का भाई किसी की जान फिल्म के टीज़र को शाहरुख खान की पठान फिल्म के साथ रिलीज़ किया गया था। उसके बाद कई गाने सलमान खान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” से रिलीज़ किए जा चुके हैं अब सलमान अपने ट्रेलर की रिलीज़ की तैयारी में हैं। यहां हम इन दोनों खबरों के बारे में बताएंगे।
Aamir Khan is considering a thrilling action film . ???? #aamirkhan #tweetoftheday #wowbro #entertainment
For more updates just follow us on twitter : @WowBroStudio pic.twitter.com/5OdDfqF0X0
— WowBro (@WowBroStudio) April 5, 2023
आमिर खान ने अपने करियर में बहुत सी हिट फिल्में दी हैं। वहीं लाल सिंह चड्ढा और थग्स ऑफ़ हिंदुस्तान जैसी फ्लॉप फिल्में भी आमिर खान ने अपने करियर में दी हैं। लाल सिंह चड्ढा के मैसिव फ्लॉप होने के बाद अब आमिर खान ने ब्रेक जरूर ले लिया है लेकिन वो एक बड़ी हिट फिल्म की तलाश कर रहे हैं। शाहरुख खान ने जिस तरह से पठान जैसी एक्शन फिल्म करके बॉक्स ऑफिस पर अपने नाम का सिक्का उछाल दिया है। कुछ वैसा ही आमिर खान भी देख रहे हैं और ऐसी खबरें कि धूम 3 जैसी फिल्म में एक्शन करने वाले आमिर एक बार फिर एक्शन फिल्म की तलाश कर रहे हैं।
ई-टाइम्स को उनके सूत्रों ने बताया है कि आमिर खान इस समय अपने कंटेंट को दोहराना नहीं चाह रहे हैं और वो दर्शकों कुछ नया कुछ हटकर देना चाह रहे हैं। और ऐसे में आमिर को एक थ्रिलिंग एक्शन फिल्म स्क्रिप्ट की तलाश है। सूत्रों ने ये भी बताया है कि आमिर खान ने यशराज फिल्म्स से भी इस विषय में बात की है और धूम की फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने को लेकर आमिर खान तैयारी कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा लाल सिंह चड्ढा के बाद अब आमिर खान हमें किस फिल्म में नज़र आते हैं।
वहीं सलमान खान की आने वाली बड़ी फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” अब रिलीज़ की दहलीज पर खड़ी है। इस फिल्म के कई गाने रिलीज़ हो चुके हैं और सभी गानों पर दर्शकों ने भरपूर प्यार लुटाया है। किसी का भाई किसी की जान फिल्म से नया गाना Yentamma हाल ही में रिलीज़ हुआ और दर्शक वेंकटेश और सलमान की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं। वहीं काफी सारे दर्शक इस फिल्म के ट्रेलर के इंतज़ार में भी हैं आपको बता दें 10 अप्रैल को फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ किया जाएगा। वहीं अगर फिल्म रिलीज़ की बात करें तो 21 अप्रैल को फिल्म रिलीज़ की जाएगी। सुपरस्टार रामचरण भी फिल्म का हिस्सा हैं देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में उनका किरदार क्या होने वाला है।