
नई दिल्ली। 3 जनवरी 2024 को देर रात आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपुर शिखरे ने कोर्ट मैरिज की है। अब कपल की शादी उदयपुर में भी तीन दिन की शाही शादी होगी। उसके अलावा जियो कन्वेंशन सेंटर में इरा और नुपुर का ग्रैंड रिसेप्शन भी होने वाला है। शादी में सिर्फ करीबी परिवार के लोगों और दोस्तों को देखा गया। शादी में आमिर खान की दोनों एक्स पत्नियों को बच्चों के साथ देखा गया लेकिन वहां कुछ ऐसा हो गया, जिससे हर कोई हैरान हो गया। आमिर खान ने किरण के साथ मीडिया के कैमरों के सामने ऐसा काम कर दिया, लोगों को बातें बनाने का मौका मिल गया।
View this post on Instagram
एक साथ दिखा पूरा परिवार
इरा और नुपुर की शादी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आमिर खान सभी का स्वागत करते दिख रहे थे। वीडियो में एक्टर गोल्ड धोती-कुर्ता और गुलाबी पगड़ी में देख रहे हैं। जबकि किरण राव ने गोल्डन साड़ी पहनी है। आमिर की पहली एक्स वाइफ रीना दत्ता भी शादी में हैवी सूट पहनकर आई।
View this post on Instagram
हालांकि इसी बीच आमिर ने अपनी दूसरी एक्स पत्नी किरण को सबके सामने प्यार से किस किया। किरण ने भी किस का जेस्चर प्यार से हैंडल किया है लेकिन वहां उस वक्त आमिर खान की समधन यानि नुपुर की मां भी मौजूद थी। आमिर को किस करते देख उन्होंने अपनी नजरें फेर ली।
View this post on Instagram
यूजर्स ने उड़ाया मजाक
वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए। यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है और अगर इतना ही प्यार था तो तलाक क्यों लिया। एक यूजर ने लिखा- हमारे यहां ऐसे होने पर एक और नया तलाक हो जाता है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जब दोनों में इतना प्यार था तो तलाक ही क्यों लिया। एक अन्य ने लिखा- शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस गजनी..मुझे लगता है भूल गया तलाक हो गया है।