Aamir Khan Interview: लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद आमिर खान खुद को नहीं मानते परफेक्ट इंसान, अब लॉजिक से काम करना बंद कर चुके हैं

Aamir Khan Interview: लोगों का कहना है ऐसा लग रहा है कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद अब आमिर खान को असलियत का पता चला है और उन्होंने एक इंटरव्यू में माना है कि जो उन्हें MR.Perfectnisht का टैग दिया जाता है वो कोई परफेक्ट नहीं हैं। यहां हम इसी खबर के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Avatar Written by: December 4, 2022 12:50 pm

नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) बुरी तरह से फ्लॉप हुई है। फिल्म फ्लॉप होने के बाद आमिर खान भले ही खुद को ऐसे दिखा रहे हों कि उन पर फिल्म के फ्लॉप होने का कोई असर नहीं पड़ता है लेकिन ऐसा है बिल्कुल भी नहीं। उनके चेहरे के हाव-भाव और रंग सब बताते हैं कि वो फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कितना टूट गए थे। हाल ही में एक वीडियो में हमने देखा था कैसे उनके बाल और दाढ़ी बढ़े हुए थे और उन्होंने खुद को बेहद रूखा सा इंसान बना रखा था। उनकी बेटी की एंगेजमेंट के दौरान भी वो उसी तरह के लुक में दिखे थे और ये साफ इशारा है कि आमिर खान को फिल्म फ्लॉप होने के बाद कष्ट पहुंचा था और इसमें कोई गलत बात नहीं है हर व्यक्ति को फिल्म फ्लॉप होने के बाद दुःख होता है और आमिर खान की फिल्म तो बुरे तरह से फ्लॉप हुई थी। लोगों का कहना है ऐसा लग रहा है कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद अब आमिर खान को असलियत का पता चला है और उन्होंने एक इंटरव्यू में माना है कि जो उन्हें MR.Perfectnisht का टैग दिया जाता है वो कोई परफेक्ट नहीं हैं। यहां हम इसी खबर के बारे में विस्तार से बताएंगे।

आमिर खान ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में खुद कहा है कि वो कोई परफ़ेक्शनिस्ट नहीं हैं। न ही वो खुद को परफेक्ट मानते हैं। जब आमिर खान की फिल्म जिसको वो समझ रहे थे कि उनके स्टार पावर के कारण एक बड़ी हिट हो जाएगी, जब वो हिट नहीं हुई उनको इसका अंदाजा तब हुआ है कि वो कोई परफेक्ट इंसान नहीं हैं। आमिर खान ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि अब उन्होंने लॉजिक से चलना बंद कर दिया है। अब उनका जो दिल कह देता है वो कर लेते हैं। उनके इस बयान पर कुछ लोगों का कहना है क्योंकि आमिर सोच समझकर फैसला नहीं करते हैं। लॉजिक से चलना बंद कर दिए हैं इस वजह से ही उनकी फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई है।

इस इंटरव्यू में आमिर खान बोलते हैं कि उन्हें जादू चाहिए और वो मैजिक को ढूंढते हैं। वो किस मैजिक को ढूंढ रहे हैं इसका तो पता नहीं है लेकिन इससे इशारा तो यही जाता है कि आमिर खान अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए जरूर किसी जादू की तलाश में हैं। क्योंकि उनकी फिल्म को भारतीय दर्शकों ने बुरी तरह से नकार दिया है।

वो आमिर खान जिन्होंने देश के लिए आपत्तिजनक भाषण दिया था जिनकी पत्नी ने उनसे कहा कि उन्हें देश में रहने से डर लगता है आज वो आमिर बता रहे हैं कि उन्हें बहुत जल्दी रोना आ जाता है। ऐसे में आमिर खान बीच इंटरव्यू में पिता को याद करके रोये भी और आंसू बहाने लगे। आपको बता दिए फिल्म लाल सिंह चड्ढा आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक थी और लोगों का ऐसा मानना है कि आमिर खान, लाल सिंह चड्ढा के सुपर फ्लॉप होने का दर्द बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।

इस इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि उनके अब्बू की भी कई फिल्में फ्लॉप हुई थीं जिसके कारण कई बार उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अब आमिर खान काजोल के साथ आने वाली फिल्म सलाम वेंकी में दिखने वाले हैं। हालांकि इस फिल्म में उनका रोल काफी कम ही होगा। लेकिन सलाम वेंकी को इस शुक्रवार को रिलीज़ होने है और इसीलिए उसकी चर्चा चल रही है।