newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aamir khan: ‘सितारें जमीन पर’ से कमबैक करने को तैयार हैं आमिर खान, फिल्मों से लेकर फैमिली तक पर की बात, दामाद को बताया- ‘बेटे जैसा’

Aamir khan: आमिर ने बताया कि वो जल्द ही साल 2007 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सिक़्वल ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आ रहे हैं। इसके अलावा आमिर ने अपनी फिल्म ‘लाहौर’ को लेकर भी बात की। तो आइए जानते हैं कि आमिर खान ने क्या कहा!! विस्तार से…

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान ने हाल ही में न्यूज़ 18 इंडिया के ‘अमृत रत्न 2023’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान आमिर ने कई सारे मुद्दों पर खुलकर बात की। जिसमें एक्टर ने मुख्य रूप से अपने कमबैक और आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी साझा की हैं। आमिर ने बताया कि वो जल्द ही साल 2007 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सिक़्वल ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आ रहे हैं। इसके अलावा आमिर ने अपनी फिल्म ‘लाहौर’ को लेकर भी बात की। तो आइए जानते हैं कि आमिर खान ने क्या कहा!! विस्तार से…

आमिर खान ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि ‘तारें जमीन पर’ के बाद अब वो ‘सितारे जमीन पर’ का निर्माण करने जा रहे हैं। आमिर इस फिल्म में अभिनय भी करेंगे। एक्टर ने कहा कि- ‘मैं सितारे जमीन पर में अभिनय और इसका निर्माण कर रहा हूं। हम ‘तारे जमीन पर’ की थीम के साथ दस कदम आगे जा रहे हैं। उस फिल्म ने आपको रुलाया था, लेकिन यह आपको हंसाएगी।’

‘तारे जमीन पर’ से अलग होगी फिल्म 

आमिर खान ने आगे कहा कि- ‘उस फिल्म में मैंने दर्शील के किरदार की मदद की, लेकिन इस फिल्म में नौ लोग अपनी-अपनी समस्याओं के साथ मेरी मदद करेंगे।’ बता दें कि ‘तारे जमीन पर’ एक आठ साल के बच्चे ईशान की कहानी थी। फिल्म में आमिर ने ईशान के आर्ट टीचर की भूमिका निभाई थी, जिन्हें पता चलता है कि ईशान को डिस्लेक्सिया है। इसके बाद आमिर ईशान को उसकी सही क्षमताओं का एहसास कराने में मदद करते हैं।

फिल्म फ्लॉप होने के बाद लिया था ब्रेक

बता दें कि सुपरस्टार आमिर खान ने साल 2022 में अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के बाद एक्टिंग से ब्रेक लिया था। हालांकि बतौर प्रोड्यूसर आमिर लगातार एक्टिव हैं। इस बारे में चर्चा करते हुए आमिर ने बताया कि- ‘मैं एक निर्माता के रूप में तीन फिल्में कर रहा हूं। किरण (राव) द्वारा निर्देशित लापता लेडीज है। यह 5 जनवरी को आ रही है। मेरे बेटे जुनैद (खान) के साथ एक फिल्म और राजकुमार संतोषी और सनी देओल के साथ ‘लाहौर 1947′ है। मैं इन सभी फिल्मों का इंतजार कर रहा हूं।’

इसके अलावा आमिर खान ने अपनी निजी जिंदगी पर भी बात की। आमिर ने बताया कि उनकी बेटी आइरा अगले साल 3 जनवरी को अपने मंगेतर नूपुर शिखरे संग शादी करेंगी। होने वाले दामाद के बारे में बात करते हुए आमिर ने बताया कि- ‘आइरा की शादी है। उन्होंने जिस लड़के को चुना है, ऐसे तो उनका निक नेम पेपॉय है। वो एक ट्रेनर हैं। उनका रियल नेम नूपुर है। वो आइरा के बाजू की तरह हैं। हमेशा उसके साथ खड़े रहे हैं। जब आइरा डिप्रेशन से जूझ रहीं थीं तब से वो उनके साथ हैं। उन्होंने आइरा को हमेशा इमोशनली सपोर्ट किया है। मैं दोनों के लिए बहुत खुश हूं।’ आमिर ने आगे ये भी कहा कि- ‘ये सुनने में थोड़ा फ़िल्मी लगे शायद लेकिन नूपुर मेरे बेटे की तरह है।’