नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप हो जाने के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली थी। आमिर खान ने ऐलान किया था कि वो कुछ समय के लिए अभिनय की दुनिया से ब्रेक ले रहे हैं। इस दौरान वो प्रोडक्शन का काम देखेंगे। हालांकि, अब खबर है कि ब्रेक के बाद आमिर खान एक बार फिर अभिनय की दुनिया में दमदार कमबैक कर सकते हैं। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुपरस्टार आमिर खान ‘स्त्री’ फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं।
आमिर को वास्तविक व्यक्तित्वों से प्रेरित चरित्रों को निभाने के लिए बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। आमिर खान पहले मंगल पांडे:द राइजिंग फिर दंगल फिल्म से इस बात को साबित भी कर चुके हैं। इसी क्रम में अब एक बार फिर आमिर खान का पद्मश्री से सम्मानित पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (सरकारी अभियोजक) उज्जवल निकम की बायोपिक पर काम करने की खबरें हैं।
बता दें कि उज्जवल निकम की बायोपिक बनने की खबर काफी पहले से चर्चाओं में हैं। हालांकि, कई अलग-अलग कारणों की वजह से इस फिल्म का काम आगे नहीं बढ़ पाया। इससे पहले फिल्ममेकर उमेश शुक्ला ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि वो उज्जवल निकम की बायोपिक पर काम कर रहे हैं। लेकिन उसके बाद फिल्म को लेकर कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई।
लेकिन फ़िल्मी गलियारों से अब जो खबर निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक, आमिर खान के पास उज्ज्वल निकम की बायोपिक का प्रस्ताव कोरोना महामारी से पहले आया था। उसके बाद कई अन्य निर्माताओं ने भी ये फिल्म बनाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बन पाई। लेकिन अब आमिर खान निर्माता दिनेश विजन के साथ ये फिल्म बनाने जा रहे हैं। पहले इस फिल्म में आमिर खान के ही एक्टिंग करने की खबर थी लेकिन पिछले साल आई उनकी फिल्म लाल सिंह चड्डा की असफलता के बाद आमिर ने एक्टिंग से दूरी बना ली। ऐसे में सवाल ये है कि इस बायोपिक में आमिर खुद एक्टिंग करेंगे या नहीं। खैर ये तो आने वाला समय ही बता पाएगा।