newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aamir Khan: आमिर खान ने किया भगवान की पूजा तो हो गए ट्रोल, लोगों ने कहा “दो फिल्म फ्लॉप होते ही कागज मिल गए”, देखें लोगों ने और क्या कहा

Aamir Khan: इस बार आमिर खान अपनी एक फोटो को लेकर ट्रोल हो गए हैं। फोटो में वो हिन्दू रीति रिवाज़ से पूजा करते नज़र आ रहे हैं और इसी बात पर जनता ने आमिर खान को सोशल मीडिया साइट्स पर आड़े हाथों ले लिया है। आमिर खान की इस फोटोज के सामने आने के बाद लोगों का क्या कुछ कहना है यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। लगातार सुर्ख़ियों में बने रहने वाले एक बार फिर से ट्रोल हो गए हैं। ऐसे में आमिर खान यही सोच रहे होंगे कि वो क्या करें जब वो ट्रोल न हों। क्योंकि अगर वो कुछ भी करते हैं तो दर्शक उनको ट्रोल कर देते हैं। दर्शक उनके किसी भी पक्ष को सकारात्मक दृष्टि से देख नहीं रहे हैं। शायद इसका कारण है क्योंकि आमिर खान ने एक बड़े तबके के दर्शकों की भावनाओं को इतना आहत किया है कि अब वो आमिर खान के किसी भी बात पर विश्वास और उनकी गतिविधियों पर यक़ीन नहीं कर रहे हैं। इस बार आमिर खान अपनी एक फोटो को लेकर ट्रोल हो गए हैं। फोटो में वो हिन्दू रीति रिवाज़ से पूजा करते नज़र आ रहे हैं और इसी बात पर जनता ने आमिर खान को सोशल मीडिया साइट्स पर आड़े हाथों ले लिया है। आमिर खान की इस फोटोज के सामने आने के बाद लोगों का क्या कुछ कहना है यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

आमिर खान पहले ही फिलहाल कोई भी फिल्म करने से इंकार कर चुके हैं और आगे कब वो किसी फिल्म को करेंगे इसकी कोई भी उम्मीद दिख नहीं रही है। वहीं आमिर खान खान का ये बयान तब आया है जब लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई है। इसके अलावा आमिर खान ने भी दावा किया है कि वो आने वाले लम्बे समय तक फिल्मों में दिखने वाले नहीं है और अपने परिवार के साथ वक़्त बिताने वाले हैं।

इसी बीच आमिर खान की पूजा करने की फोटो वायरल होती है। बताया जा रहा है कि आमिर खान अपने प्रोडक्शन हाउस में एक और नए दफ्तर की शुरुआत करने वाले हैं जिसके चलते ही उन्होंने हिन्दू रीति रिवाजों से पूजा की है। अब आमिर की इस फोटो और की गई हिन्दू रीति रिवाज से पूजा पर दर्शकों के विचार हैं आप नीचे पढ़ सकते हैं –

एक यूजर ने लिखा है कि सनातन धर्म से अधिक ख़ुशी और शान्ति देने वाला दूसरा धर्म कोई और नहीं है।

एक यूजर ने लिखा है की ये सब करने के बाद भी बॉयकॉट बॉलीवुड जारी रहेगा।

एक यूजर ने लिखा है कि आमिर खान ने ये सिर्फ इसलिए किया है कि वो दर्शकों को अपनी फिल्म देखने के लिए बुला सकें जबकि वो हमेशा पाकिस्तान का ही साइड लेंगे।

एक यूजर का मानना है कि ऐसे लोग समय समय पर अपना रंग बदलते रहते हैं।

एक यूजर ने लिखा है कि आमिर खान को भगवान मिल गए।

एक यूजर लिखते हैं कि आमिर खान ने दरगाह से मायूस लौटते हुए घरवापसी किया।

एक यूजर ने लिखा है कि दो फिल्म फ्लॉप होते ही कागज मिल गए।

एक यूजर लिखते हैं जो डर गया वो मंदिर गया और हमें ये डर अच्छा लगा।

एक यूजर लिखते हैं ब्रांड मिलने बंद हो गए, फिल्में पीटना शुरू हो गईं, तो आमिर खान ने ये नाटक शुरू कर दिया। झांसे में मत आना

एक यूजर ने कहा ये नौटंकी अब नहीं चलेगी आमिर खान।

एक यूजर ने लिखा एक बड़ी फ्लॉप फिल्म इंसान से क्या करवा देता है।