नई दिल्ली। लगातार सुर्ख़ियों में बने रहने वाले एक बार फिर से ट्रोल हो गए हैं। ऐसे में आमिर खान यही सोच रहे होंगे कि वो क्या करें जब वो ट्रोल न हों। क्योंकि अगर वो कुछ भी करते हैं तो दर्शक उनको ट्रोल कर देते हैं। दर्शक उनके किसी भी पक्ष को सकारात्मक दृष्टि से देख नहीं रहे हैं। शायद इसका कारण है क्योंकि आमिर खान ने एक बड़े तबके के दर्शकों की भावनाओं को इतना आहत किया है कि अब वो आमिर खान के किसी भी बात पर विश्वास और उनकी गतिविधियों पर यक़ीन नहीं कर रहे हैं। इस बार आमिर खान अपनी एक फोटो को लेकर ट्रोल हो गए हैं। फोटो में वो हिन्दू रीति रिवाज़ से पूजा करते नज़र आ रहे हैं और इसी बात पर जनता ने आमिर खान को सोशल मीडिया साइट्स पर आड़े हाथों ले लिया है। आमिर खान की इस फोटोज के सामने आने के बाद लोगों का क्या कुछ कहना है यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।
आमिर खान पहले ही फिलहाल कोई भी फिल्म करने से इंकार कर चुके हैं और आगे कब वो किसी फिल्म को करेंगे इसकी कोई भी उम्मीद दिख नहीं रही है। वहीं आमिर खान खान का ये बयान तब आया है जब लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई है। इसके अलावा आमिर खान ने भी दावा किया है कि वो आने वाले लम्बे समय तक फिल्मों में दिखने वाले नहीं है और अपने परिवार के साथ वक़्त बिताने वाले हैं।
इसी बीच आमिर खान की पूजा करने की फोटो वायरल होती है। बताया जा रहा है कि आमिर खान अपने प्रोडक्शन हाउस में एक और नए दफ्तर की शुरुआत करने वाले हैं जिसके चलते ही उन्होंने हिन्दू रीति रिवाजों से पूजा की है। अब आमिर की इस फोटो और की गई हिन्दू रीति रिवाज से पूजा पर दर्शकों के विचार हैं आप नीचे पढ़ सकते हैं –
#AamirKhan converted Muslim#KiranRao converted Christian
Both doing Kalash puja
This is the original dharma!
They both know converts cannot be eternally happy or peaceful even after having crores of rupees..
No other religion can be as peaceful or happy as sanatan dharma..#Fact— Mr. Nobody (@PR_IN_) December 9, 2022
एक यूजर ने लिखा है कि सनातन धर्म से अधिक ख़ुशी और शान्ति देने वाला दूसरा धर्म कोई और नहीं है।
Hope #AamirKhan doing all this for feeling repentance but we still #BoycottBollywood ? pic.twitter.com/0oGLQpheH4
— Bharatsinh ?? (@Bharatmay83) December 9, 2022
एक यूजर ने लिखा है की ये सब करने के बाद भी बॉयकॉट बॉलीवुड जारी रहेगा।
I think both Mr Farooq abdullah & #AamirKhan are on one page, one putting Bhagwa to get hindu votes & another wants hindu in cinema halls to see his movies but both fielding always on Pakistani side.#BoycottBollywood #Boycott #AamirKhan #BoycottNC party pic.twitter.com/wQJmeM6Y2p
— Tejasswi Yadav ? ? ? जय श्री राम (@TejasswiYadav) December 9, 2022
एक यूजर ने लिखा है कि आमिर खान ने ये सिर्फ इसलिए किया है कि वो दर्शकों को अपनी फिल्म देखने के लिए बुला सकें जबकि वो हमेशा पाकिस्तान का ही साइड लेंगे।
Combination of Chameleon and Snake, #AamirKhan ? https://t.co/uhfU7UEf2M
— Tushar ॐ♫₹ (@Tushar_KN) December 9, 2022
एक यूजर का मानना है कि ऐसे लोग समय समय पर अपना रंग बदलते रहते हैं।
Mr. #AamirKhan has found the God.
When #Hindus stay united, mockers will mend their way.
Learning: Your religion is your identity. Don’t ever let others use it for deliberate mocking. Teach mockers a lesson. pic.twitter.com/Prj58T7Cer
— Vaddepally Praveen ?? ?️ (@VaddepallyPrav) December 9, 2022
एक यूजर ने लिखा है कि आमिर खान को भगवान मिल गए।
#aamirkhan #AJMER dargah se mayus hokar #GHARVAAP si? https://t.co/JC9RazjVP3
— Sachin Katariya (@SK_Harbinger) December 9, 2022
एक यूजर लिखते हैं कि आमिर खान ने दरगाह से मायूस लौटते हुए घरवापसी किया।
दो फिल्म फ्लॉप होते ही .. कागज़ मिल गए
??#AamirKhan pic.twitter.com/JoG4L4d574— ???????? ????? ???????? – DKG (@10rathgoyal) December 9, 2022
एक यूजर ने लिखा है कि दो फिल्म फ्लॉप होते ही कागज मिल गए।
जो डर गया वो मंदिर गया!!??
हमें ये डर अच्छा लगा!!??#AamirKhan pic.twitter.com/EaSlVPHhRp— ??????? ??????? (@AhamBhrahmasmi) December 9, 2022
एक यूजर लिखते हैं जो डर गया वो मंदिर गया और हमें ये डर अच्छा लगा।
ब्रांड मिलने बंद हो गए,फिल्मे पिटनी शुरू हो गई तो फिर से हिंदू बनने का नाटक शुरू कर दिया है आमिर खान ने,झांसे में मत आना। #AamirKhan pic.twitter.com/bNtJSOwjCH
— Ajay Sehrawat (@IamAjaySehrawat) December 9, 2022
एक यूजर लिखते हैं ब्रांड मिलने बंद हो गए, फिल्में पीटना शुरू हो गईं, तो आमिर खान ने ये नाटक शुरू कर दिया। झांसे में मत आना
This nautanki wont work Janaab Aamir Khan
Nothing less than sincere and full fledged #GharWapsi will do!
Watch https://t.co/h8w2Kdpk3N via @IndianExpress
— Madhu Purnima Kishwar (@madhukishwar) December 9, 2022
एक यूजर ने कहा ये नौटंकी अब नहीं चलेगी आमिर खान।
Ek bada flop insaan se kya kya karwa deta hai ?? Aamir khan’s latest gimmick! pic.twitter.com/dFhwHy2gmR
— Vineeta Singh ?? (@biharigurl) December 9, 2022
एक यूजर ने लिखा एक बड़ी फ्लॉप फिल्म इंसान से क्या करवा देता है।