
नई दिल्ली। बॉलीवुड जगत से अहम खबर सामने आ रही है। आमिर खान की बेटी इरा खान ने आज ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ मुंबई में सगाई कर ली है। आमिर खान की लाडली इरा खान ने 18 नवंबर को अचानक सगाई कर ली है। इरा और नुपुर शिखरे ने परिवार और अपने करीबी मित्रों की मौजूद में सगाई की है। इरा के सगाई में पिता आमिर खान और उनकी दोनों एक्स पत्नी रीना दत्ता और किरण राव भी पहुंची थी। जहां इरा लाल गाउन में बेहद ही खूबसूरत दिखी। वहीं नुपुर शिखरे ब्लैक कलर का टक्सीडो में इरा का हाथ पकड़े हुए नजर आए। दोनों ने कैमरे सामने रोमांटिक पोज देते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर दोनों की खूबसूरत फोटो भी काफी वायरल हो रही है।
वहीं पिता आमिर खान सफेद कलर के कुर्ता पायजामा पहने दिखे। साथ ही सफेद दाढ़ी और चश्मे में फोटो खिंचवाते हुए दिखे। इस दौरान की पहली पत्नी रीना दत्ता क्रीम कलर की साड़ी में दिखी, जबकि किरण ब्लू कलर की साड़ी में इरा की एंग्जेमेंट में पहुंची। इसके अलावा प्रोग्राम में कजिन इमरान खान, भाई जुनैद, आजाद और एक्ट्रेस सना फातिमा खान भी शरीक हुए।
View this post on Instagram
बता दें कि करीब दो साल से इरा और नुपुर एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों सोशल मीडिया अक्सर रोमांटिक फोटो भी शेयर करते रहते थे। गौरतलब है कि नुपुर शिखरे इरा के फिटनेस ट्रेनर है इसी दौरान ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए और प्यार हो गया। इसी साल नुपुर शिखरे ने फिल्मी अंदाज में इरा को शादी के लिए प्रपोज किया था।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram