
नई दिल्ली। खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके चर्चा में बने रहने के लिए कोई न कोई वजह तलाश ही लेते हैं। अक्सर हर नई रिलीज हुई फिल्म को लेकर उनका रिव्यू निगेटिव होता है जिससे वो लोगों के भी निशाने पर रहते हैं। बीते दिन जब आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज नहीं हुई थी उस वक्त भी केआरके ने इसे लेकर काफी कुछ कहा था। एक दिन पहले ही केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए फिल्म लाल सिंह चड्ढा का मजाक उड़ाते हुए लिखा था, ‘कल मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा इम्तिहान है। मुझे तीन घंटे लगातार ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखनी है। अगर मेरे साथ कुछ भी गलत होता है तो आमिर खान को उसका जिम्मेदार माना जाएगा! क्योंकि इसके काफी सारे चांस हैं। मैं तीन घंटे का टॉर्चर झेलने की हिम्मत नहीं रखता।’
अपने इस ट्वीट के बाद से ही वो लोगों के निशाने पर बने हुए थे। वहीं, अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो भला कैसे केआरके इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने से चूकते। आज 11 अगस्त को फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हो गई है। रिलीज के साथ ही केआरके ने फिल्म को लेकर अपना रिव्यू भी दे दिया है। आमिर खान की फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘फिल्म #LaalSinghChaddha को साल की सबसे खराब ओपनिंग मिली है। फिल्म ने बीसी केंद्रों में 10% और दिल्ली, मुंबई, पुणे आदि जैसे बड़े शहरों में 20% ओपनिंग की है। यह पिछले 10 वर्षों में आमिर की किसी भी फिल्म की सबसे कम ओपनिंग है।’
Film #LaalSinghChaddha has got worst opening of the year. Film is having 10% opening in B-C centres and 20% opening in big cities like Delhi, Mumbai, Pune etc. It is lowest opening of any Film of Aamir in last 10 years.
— KRK (@kamaalrkhan) August 11, 2022
इसके साथ ही केआरके ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्हें बताया है कि कम लोग होने की वजह से फिल्म के कई शो भी कैंसल कर दिए गए हैं।
Many shows of #LaalSinghChaddha are canceled because of no audience. pic.twitter.com/CQizWafcQJ
— KRK (@kamaalrkhan) August 11, 2022
शाहरूख खान को बताया बॉलीवुड के खात्मे की वजह
आमिर खान और उनकी फिल्म पर निशाना साधने के साथ ही केआरके ने किंग खान के नाम से जाने-जाने वाले शाहरूख खान को लेकर भी बड़ी बात कही है। केआरके ने शाहरूख खान को बॉलीवुड का विध्वंसक बताया है। अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘SRK ने #Tubelight #Rocketry #LaalSinghChaddha #Brahmastra फिल्मों में अतिथि भूमिका निभाई है और सभी सुपर फ्लॉप हैं। यानी #SRK बॉलीवुड का असली विध्वंसक है।’
SRK has done guest appearance in the films #Tubelight #Rocketry #LaalSinghChaddha #Brahmastra and all are super flop. Means #SRK is the real destroyer of Bollywood.
— KRK (@kamaalrkhan) August 11, 2022
खैर आपको बता दें, आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी देखने को मिली है। इनके अलावा फिल्म में साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य भी अहम किरदार में हैं।