newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Laapataa Ladies in Oscars 2025: आमिर खान की फिल्म ”लापता लेडीज” को मिली ऑस्कर 2025 में एंट्री, इन 29 बड़ी फिल्मों को पछाड़ कर बनाई ऑस्कर में जगह

Laapataa Ladies in Oscars 2025: ”लापता लेडीज” पिछले साल 2023 में सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म को क्रिटिक और दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर भी रिलीज किया गया था जहां ये फिल्म महीनों तक टॉप ट्रेंडिंग में बनी रही थी और जमकर लोकप्रियता लूटी थी। इस फिल्म को जहां आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है तो वहीं फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है।

नई दिल्ली। आमिर खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ”लापता लेडीज” को फाइनली ऑस्कर 2025 में ऑफिशियल एंट्री मिल गई है। फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने खुद इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि ”लापता लेडीज” पिछले साल 2023 में सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म को क्रिटिक और दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर भी रिलीज किया गया था जहां ये फिल्म महीनों तक टॉप ट्रेंडिंग में बनी रही थी और जमकर लोकप्रियता लूटी थी। इस फिल्म को जहां आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है तो वहीं फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है।

इस कैटेगरी में हुई नॉमिनेट!

किरण राव निर्देशित कॉमेडी ड्रामा फिल्म ”लापता लेडीज” की 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में एंट्री हो चुकी है। बता दें कि इस फिल्म को ऑस्कर 2025 के बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में नॉमिनेशन मिली है।

किरण राव के निर्देशन में बनी ये फिल्म अब ऑस्कर 2025 में इंडिया को रिप्रेज़ेंट करेगी। फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के 13 सदस्यों की समिति ने सर्वसम्मति से लापता लेडीज के नाम पर मुहर लगाकर ऑस्कर अवार्ड्स में भारत की आधिकारिक एंट्री का ऐलान किया। आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि अभिनेता और राजनेता रवि किशन भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आए थे।

29 फिल्मों को पछाड़ बनाई जगह:

बता दें कि ”लापता लेडीज” को 29 फिल्मों की सूचि में से चुना गया है। इन 29 फिल्मों की सूचि में बॉलीवुड की हिट ‘एनिमल’, मलयालम राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘आट्टम’ और कान्स विजेता ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ समेत तमिल फिल्म ‘महाराजा’, तेलुगु फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘हनु-मान’, ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ और ‘अनुच्छेद 370’ जैसी फ़िल्में शामिल थीं। इन सभी फिल्मों को पछाड़ कर किरण राव की ”लापता लेडीज” ने अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म के लिए अपनी जगह बनाई है।