newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ira Khan and Nupur Shikhare wedding: आमिर की बेटी इरा ने शादी में रखी नो गिफ्ट पॉलिसी, आज मराठी स्टाइल में होने वाली है शादी

Ira Khan and Nupur Shikhare wedding: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इरा अपनी शादी में पिंक कलर का लहंगा पहनने वाली हैं, जबकि नुपुर शादी के दिन टक्सीडो पहनेंगे। शादी ताज लैंड्स एंड, बांद्रा में होगी, जो सिर्फ करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच होगी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी आज होने वाली है। देर रात मराठी स्टाइल में मेहंदी और हल्दी की रस्म हुई, जिसमें आमिर की दोनों एक्स पत्नियों को साथ देखा गया। इसके अलावा परिवार के बाकी लोगों और करीबी दोस्तों को फंक्शन में देखा गया। बता दें कि आज  इरा खान अपने फिटनेस ट्रेनर मंगेतर नुपुर शिखरे से शादी करने वाली हैं और इस बात का इंतजार नुपुर के लिए कर पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने मेंहदी की रस्मों की कुछ झलक शेयर की हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Popeye ⚓ (@nupur_popeye)


मेंहदी रस्म की फोटो आई सामने

नुपुर शिखरे ने अपने इंस्टा पर इरा के साथ देर रात की रस्मों की फोटो डाली हैं, जिसमें इरा लाल रंग की सिंपल साड़ी में दिख रही हैं, जबकि मराठी स्टाइल कुर्ता पैजामा में दिख रहे हैं। दोनों के चेहरों पर बड़ी सी स्माइल है। एक दूसरे फोटो में नुपुर अपने हाथों से इरा को खाना खिला रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


उन्होंने कैप्शन में लिखा- शादी के लिए बस एक दिन और मेरी प्यारी मंगेतर। बता दें कि इरा और नुपुर बेहद सादगी से शादी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें को इरा ने शादी में नो गिफ्ट पॉलिसी भी रखी है, मतलब किसी को भी गिफ्ट देना या लाना मना है।

शादी में क्या पहनने वाले हैं इरा और नुपुर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इरा अपनी शादी में पिंक कलर का लहंगा पहनने वाली हैं, जबकि नुपुर शादी के दिन टक्सीडो पहनेंगे। शादी ताज लैंड्स एंड, बांद्रा में होगी, जो सिर्फ करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


बारात  शाम करीब 6.30 बजे होटल पहुंचेगी और उसके बाद मराठी स्टाइल में कपल की शादी होगी।शादी के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए आमिर खान की बहन निखत खान हेगड़े ने ई टाइम्स को बताया कि हल्दी और मेहंदी की प्रोग्राम दुल्हे नुपुर के घर पर आयोजित किया गया था।