newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tv Serials Update 14 April 2023: अभिमन्यु से सच छिपाएगी आरोही तो अपने ही बेटे को अपना दुश्मन मानेगा करण

Tv Serials Update 14 April 2023: ये रिश्ता क्या कहलाता है में सभी लोग आरोही के लिए परेशान है। अभिमन्यु और बाकी सभी लोग मिलकर आरोही को ढूंढ रहे हैं लेकिन मंजरी एक मौका नहीं छोड़ती है अक्षरा को ताना मारने का।

नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर  सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य दोनों की कहानी ही इंटरेस्टिंग मोड़ पर चल रही हैं। दोनों सीरियल्स पर  फैंस भरपूर प्यार लूटा रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा डॉक्टर के सामने हाथ-पैर जोड़ती है और नाम नहीं बताने के लिए कहती है। डॉक्टर भी मान जाता है। हालांकि ये सारा सच आरोही सुन लेती है और घबराकर वहां से भाग जाती है।वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता राजवीर से शिकायत वापस लेने के लिए कहती है लेकिन वो मना कर देता है। हालांकि अपने पिता को देखकर राजवीर बैचेन है।

akshara

रूही के लिए सच छिपाएगी आरोही

ये रिश्ता क्या कहलाता है में सभी लोग आरोही के लिए परेशान है। अभिमन्यु और बाकी सभी लोग मिलकर आरोही को ढूंढ रहे हैं लेकिन मंजरी एक मौका नहीं छोड़ती है अक्षरा को ताना मारने का। वो कहती है कि पता नहीं लोग हमारी खुशियों को नजर क्यों लगाने आ जाते है। अक्षरा पर उल्टा जवाब देती है कि अगर मन में वहम पालों तो खुद ही खुशियों को नजर लग जाती हैं।    उधर आरोही सड़क पर चले जा रही है और खड़े होकर सोचती है कि कब तक भागना पड़ेगा, अब फैसला लेने का समय आ गया है। वो खुद से ही फैसला करती है कि वो अभिमन्यु को अभीर का सच बताएगी। आरोही वापस आ जाती है और रूही उसे देखकर बहुत खुश होती है। आरोही सिर्फ और सिर्फ अक्षरा को देखती है और कहती है कि वो थोड़ा इमोशनल हो गई थी, इसलिए चली गई थी। जिसके बाद मुस्कान अक्षरा और अभिनव से कहती है कि वो हॉस्टल शिफ्ट होना चाहती है। अक्षरा पूछती है कि किसी ने कुछ कहा है, जो अचानक से फैसला लिया लेकिन मुस्कान कुछ नहीं बताती है, जिसके बाद अक्षरा को पता चलता है कि सुरेखा चाची ने मुस्कान के करेक्टर पर सवाल किया है। अक्षरा सुरेखा को खूब सुनाती है कि मेरे कहने पर वो यहां आई थी, पैसों के लिए। मनीष भी सुरेखा को सुनाता है और माफी मांगने के लिए कहता है।

rakhi

शौर्य को जेल मे छुड़ाएगी निधि

वहीं कुंडली भाग्य में करण प्रीता और राजवीर को लेकर परेशान है। वो महेश से कहता है कि  राजवीर कितना भी स्टैंड ले ले वह शौर्य को हर कीमत पर जेल से बाहर निकालेगा। वो कहता है कि वो राजवीर से अपनी बेइज्जती का बदला लेकर रहेगा। इस बीच, शौर्य के बारे में सोचते हुए राखी बीमार हो जाती है और उसे अस्पताल ले जाने की जरूरत होती है जबकि ऋषभ करण से कहता है कि शौर्य को बाहर निकालने के लिए उन्हें जल्द ही कुछ करना होगा वरना राखी ठीक नहीं होगी। दूसरी तरफ प्रीता भी परेशान है राजवीर को लेकर। वो मन हल्का करने के लिए सृष्टि के पास फोन करती है और उसका हाल चाल लेती हैं। वहीं निधि नया जाल बुन रही है और परिवार में अपनी साख मजबूत करने  के लिए शौर्य को छुड़ाने का प्लान करती हैं। वो अपनी सहेली को बताती है कि वो जेल जाकर शौर्य से मिलेगी और उसे पहले से भी ज्यादा बिगाड़ने की कोशिश करेगी।