newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 31 October 2023: अक्षरा की वजह से गई आरोही की जान, अब परिवार ही लगाएगा अक्षु पर खून का इल्जाम

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 31 October 2023: कल के एपिसोड में आपने देखा कि अभिमन्यु बिरला हाउस पहुंचता है शिवू की पार्टी में जहां उसकी और मंजरी की बहस देखने को मिलती है। दूसरी तरफ गोयनका हाउस में गुंडों के घुस आने से आरोही परेशान है और इन गुंडों से निपटने और अपनी बहन अक्षरा को इनसे बचाने की जद्दोजहद कर रही है। तो चलिए अब आपको बताते हैं सीरियल के आज के एपिसोड की कहानी।

नई दिल्ली। टीवी की दुनिया के चचिर्त शोज में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि ‘ये रिश्ता क्या कहलता है में’ जल्द ही लीप आने वाला है, जिसका प्रोमो भी आ गया है। शो के कल के एपिसोड में आपने देखा कि अभिमन्यु बिरला हाउस पहुंचता है शिवू की पार्टी में जहां उसकी और मंजरी की बहस देखने को मिलती है। दूसरी तरफ गोयनका हाउस में गुंडों के घुस आने से आरोही परेशान है और इन गुंडों से निपटने और अपनी बहन अक्षरा को इनसे बचाने की जद्दोजहद कर रही है। तो चलिए अब आपको बताते हैं सीरियल के आज के एपिसोड की कहानी।

अक्षरा-आरोही ने गुंडों का किया बुरा हाल

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि आरोही बड़े पापा को कॉल पर बताएगी कि घर में गुंडे घुस आए हैं लेकिन बीच में कॉल कट हो जाएगा। इसके बाद अक्षरा और आरोही घर में घुसे गुंडों को सबक सिखाएंगी और उनसे अकेले ही निपट लेंगी। इसके बाद अभिमन्यु समेत पूरा परिवार पहुंच जाएगा और सभी अक्षरा और आरोही की तारीफ़ करेंगे। अभिमन्यु इन गुंडों को पुलिस के हवाले कर देगा।

रूही ने चलाई कार!

शो में आज आप देखेंगे कि अक्षरा-आरोही-रूही समेत परिवार की सभी औरतें दीवाली शॉपिंग के लिए जाती हैं जहां अक्षरा समेत सभी औरतें पानीपूरी खाने के लिए रूकती है। आरोही को कॉल आता है और वो कॉल अटेंड करने जाती है। रूही आरोही के पर्स से कार की चाबी निकाल कर कार स्टार्ट करने जाती है। अक्षरा और बाकी सब रूही को न देखकर उसे ढूंढने निकलते हैं। अक्षरा को रूही कार में मिलती है। वो रूही को कार से नीचे उतारती है और उसे डांटती है। तब तक वहां मुस्कान आ जाती है और रूही को अक्षरा मुस्कान के साथ भेज देती है।

अक्षरा की कार से आरोही का एक्सीडेंट

रूही को भेजने के बाद अक्षरा देखती है कि रूही ने कार में चाबी डालकर स्टार्ट कर दिया था और अब कार मूव कर रही है। कार को रोकने के लिए अक्षरा भागती है और जैसे-तैसे कार के अंदर जाती है। लेकिन जब अक्षरा ब्रेक मारती है तो कार की ब्रेक काम नहीं कर रही होती है। वहीं आरोही सामने रोड पर फोन पे बात कर रही होती है। वो आरोही को आवाज भी लगाती है कि वो सामने से हट जाये। लेकिन आरोही नहीं सुनती है। इसके बाद अक्षरा कार को कंट्रोल कर ब्रेक लगाने की कोशिश करती है लेकिन वो संभाल नहीं पाती और कार आरोही को टक्कर मार देती है। आरोही का सिर पत्थर से टकरा जाता है तब तक वहां बाकी सब भी पहुंच जाते है। सबने ये देख लिया होता है कि अक्षरा की कार ने आरोही को टक्कर मारी है। इसके बाद सुरेखा अक्षरा से सवाल भी करती है- ‘ये तूने क्या किया अक्षरा!’

अक्षरा पर लगेगा आरोही के खून का इल्जाम !!

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आरोही की मौत हो जाएगी। अक्षरा कहेगी कि आरोही का एक्सीडेंट उसकी वजह से हुआ है। इतने में पुलिस वहां पहुंचती है और पूछती है कि क्या आरोही बिरला की मौत एक एक्सीडेंट था या फिर उनका खून हुआ है। इस पर मनीष अक्षरा की तरफ नफरत और गुस्से से देखता है। अब क्या मनीष समेत पूरा परिवार अक्षरा पर खून का इल्जाम लगाएगा! शो के आगे की कहानी किस तरह करवट लेती है ये तो आगे आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।