
नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा कसौली पहुंच गई है और अपने घर को साफ-सुथरा करने की कोशिश करती है लेकिन अभिनव बिल्कुल टूट चुका है। अम्मा उसे वजह भी पूछती है तो वह सब कुछ बता देता है। अम्मा कहती है कि अगर वाकई ऐसा होता तो वो तेरे साथ नहीं आती। वहीं कुंडली भाग्य में करण और प्रीता बच्चों का टीकाकरण करवाते हैं और अपनी कार की ओर तेजी से बढ़ रहे होते हैं तभी अंजलि उन पर हमला करती है और प्रीता से बच्चा छीन लेती है।
अभिमन्यु से सगाई के लिए मना करेगी आरोही
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा और अभीर घर की सफाई में लग जाते हैं लेकिन अभिनव अपने मन को संभाल नहीं पा रहा है। वो दोनों को देखकर कहता है कि सब कुछ बदला-बदला लग रहा है, कुछ भी अपना सा नहीं लग रहा है। अक्षरा समझाते हुए कहती है कि ये सब हमारा है और हमारे लिए बहुत कीमती है। तभी अभीर को भूख लगती है तो अक्षरा पिज्जा मंगाने के लिए कहती है लेकिन अभिनव मना कर देता है और कहता है कि गाड़ी खराब है। अभीर और अक्षरा दोनों अभिनव का व्यवहार देखकर हैरान हैं। उधर अभिमन्यु के आंसू नहीं रुक रहे हैं। वो शेफाली से अपना दुख बांटता है और कहता है कि मैंने बहुत गलतियां की हैं। मैंने कभी अक्षरा पर भरोसा नहीं, हमेशा उसे अपने हिसाब से बदलने की कोशिश की और जब दुख आया तो सारा इल्जाम उस पर डाल दिया। मैं किसी लायक नहीं हूं। जिसके बाद अभि आरोही के सामने कंवेंस करता है कि वो अक्षरा से मिलने गया था और प्यार का इजहार भी किया। अभिमन्यु अपनी गलती मानता है और कहता है कि वो इस रिश्ते के साथ ऐसा नहीं करेगा। दूसरी तरफ अभिनव की बेचैनी खत्म नहीं हो रही है। अभिनव अक्षरा से कहता है कि अब सब कुछ पहले जैसा नहीं रहा है। वो कहता है कि वो सिर्फ नाम का पति है, नाम का होता तो ठीक था लेकिन आपने अहसान का पति बना दिया। आने वाले एपिसोड में आरोही सगाई के लिए मना कर देगी।
प्रीता बनेगी करण की हालत की जिम्मेवार
वहीं कुंडली भाग्य में राखी एक्सीडेंट का इल्जाम प्रीता पर लगाती है। वो बताती है कि करण कोमा में चला गया है और उसका चेहरा बुरी तरीके से खराब हो चुका है।प्रीता ये सुनकर डर जाती है, हालांकि राखी सबका इल्जाम उस पर लगाती है कि मना करने के बाद भी वो ग्रहण वाले दिन बच्चों को लेकर बाहर गई।प्रीता जोर-जोर से रोने लगती है और राखी से उसकी बात न मानने के लिए माफी मांगती है।हालांकि, राखी सिसकती प्रीता को दूर धकेल देती है और उसे जाने के लिए कहती है।इस बीच, अंजलि जंगल में छुपी हुई है और पुलिस से बचने की कोशिश कर रही है। अस्पताल में, राखी प्रीता के पास आती है और उससे कहती है कि अगर उन्होंने उसे दुख दिया है तो माफ कर दें लेकिन अब हमें अकेला छोड़ दे।