
नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि मंजरी को खुशी है कि अक्षरा सही सलामत वापस आ गई लेकिन उसे एक चीज का बुरा लगता है कि अक्षरा को अकेले जंगल में बच्चे के पीछे नहीं जाना चाहिए था। अभिमन्यु मंजरी को यकीन दिलाता है कि अक्षरा ऐसा कुछ नहीं करेगी जिससे कुछ गलत हो। अक्षरा को आरोही की हरकतों पर भी शक होता है कि आरोही कुछ छिपा रही है।
आईवीएफ सेंटर जाएगी आरोही
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मंजरी आरोही से भी चेकअप कराने के लिए कहती है लेकिन बचने के लिए आरोही उल्टी का बहाना करती है और खुद को बाथरूम में बंद कर लेती है। ये देखकर नील पैनिक हो जाता है। अक्षरा और शेफाली को आरोही की हरकत शक होता है। जिसके बाद अभिमन्यु अक्षरा को पेंम्पर करता है और उसके पैर दबाता है।अगले दिन आरोही की डॉक्टर दोस्त हुए आईवीएफ के लिए कहती है। आरोही नील से एक बार फिर झूठ बोलती है।
आरोही का सच आएगा सामने
आरोही झूठ बोलकर आईवीएफ सेंटर के लिए निकल जाती है लेकिन जाते वक्त क्लिनिक का पर्चा गिरा देती है जो अक्षरा को मिल जाता है। अक्षरा को अब यकीन हो गया है कि आरोही कुछ तो छिपा रही है। वो मंजरी के साथ अभिमन्यु से मिलने के लिए निकलती है, जहां उसे आरोही क्लिनिक के बाहर मिलती है। अक्षरा क्लिनिक के अंदर जाती है, जहां उसे पता चलता है कि आरोही प्रेग्नेंट नहीं है और वो सबसे झूठ बोल रही है। इतना ही नहीं वो आईवीएफ का ऑप्शन भी देख रही है। अक्षरा ये सच जानकर हिल जाती है। अपकमिंग एपिसोड में अक्षरा अभिमन्यु को आरोही का सारा सच बता देती है।