newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tv Serials Update 2 May 2023: अपने परिवार को अक्षरा से बचाने के लिए आरोही उठाएगी कदम, तो पलकी के लिए पुलिस से लड़ा राजवीर

Tv Serials Update 2 May 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर को अभिमन्यु की दूल्हे वाली फोटो मिलती है। ये सुनकर अक्षरा और बाकी सभी परेशान हो जाते हैं लेकिन फोटो सिंगल होती है।

नई दिल्ली। नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। दर्शकों के फेवरेट सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि अभिमन्यु अभिनव से अभीर की पुरानी फोटोज के बारे में पूछता है कि क्या उसकी वीडियो या फोटोज है। वो कहता है कि अभीर छोटे में कैसा दिखता था और उसका पहला दांत कब निकला, वो चला कब। ये कहते कहते अभिमन्यु रो देता है। अभिनव भी अभिमन्यु को सारी फोटोज दिखा देता है। वहीं कुंडली भाग्य में निधि शौर्य को फोन कर इवेंट में पहुंचने के लिए कहती है। करण और निधि पहुंच जाते हैं लेकिन शौर्य इवेंट में नहीं पहुंचता है।

AKSHARA-ABHIMANYU

मंजरी पहुंचेगी कैंप

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर को अभिमन्यु की दूल्हे वाली फोटो मिलती है। ये सुनकर अक्षरा और बाकी सभी परेशान हो जाते हैं लेकिन फोटो सिंगल होती है। अभीर और रूही सवाल करते हैं कि अभी तो पॉपी की शादी आरोही से होने वाली थी। मामले को संभालते हुए अभिनव कहता है कि अभिमन्यु फैंसी शो के लिए दूल्हा बना था। जिसके बाद आरोही गेम खेलने के लिए कहती है और बात को बदल देती है। जिसके बाद आरोही मौका पाकर अक्षरा और अभिमन्यु की शादी की फोटो फाड़ देती है। गेम शुरू होता है और बिरला टीम की तरफ से अभिमन्यु को गाने का मौका मिलता है। वो अक्षरा को मन में याद करके गाना गाता है। जिसके बाद अक्षरा पिया तोसे नैना लागे गाना गाती है और सभी लोग तालियां बजाते हैं। रूही मंजरी को कैंप की सारी फोटोज भेज देती है और फोटोज में अक्षरा को देखकर मंजरी परेशान हो जाती है। आने वाले एपिसोड में अक्षरा अभिमन्यु को रूही पर ध्यान देने के लिए कहेगी और दोनों की बाते मंजरी सुन लेगी।

SHOURY

पलकी के लिए पुलिस से लड़ा राजवीर

वहीं कुंडली भाग्य में राजवीर पुलिस से सीसीटीवी फुटेज चेक करने के लिए कहता है लेकिन मैनेजर कहता है कि हार पलकी के बैग में से सबके सामने मिला है।इस बीच, पालकी पुलिस से गुहार लगाती है कि उसे गिरफ्तार न किया जाए क्योंकि वह बेगुनाह है। पुलिस पालकी को देखती है और मामले को साफ करने के लिए राजवीर के सुझाव पर सीसीटीवी फुटेज की जांच करने का फैसला करती है।उधर शौर्य अवॉर्ड फंक्शन में पहुंच जाता है और निधि उसे अपने पास आने का इशारा करती है। करण उसे देर से आने के लिए डांटता लेकिन करण को इग्नोर कर शौर्य सबको बताता है कि वो अपनी मां के लिए हार लेने गया था। ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाते हैं।