newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lauren Gottlieb Engagement: ‘ABCD’ की एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, पोस्ट लिख लुटाया बेशुमार प्यार

Lauren Gottlieb Engagement: लॉरेन गॉटलिब और टोबियास जोन्स दोनों के चेहरे पर चांद सी चमक दिख रही हैं। फैंस भी दोनों को नई जर्नी के लिए बधाइयां दे रहे हैं। प्यारे से पोस्ट को शेयर कर लॉरेन ने लिखा- एक बार नहीं लाखों बार हां…। अब ये हमेशा के लिए ऑफिशियल है…।उन्होंने आगे लिखा-” टोबियास, तुम मेरे ड्रीम मैन हो!!

नई दिल्ली। डांसर रेमो डिसूजा की डांस फ्रेंचाइजी फिल्म एनी बडी कैन डांस तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में शानदार डांसर लॉरेन गॉटलिब ने रोल प्ले किया था। लॉरेन गॉटलिब ने छोटे पर्दे पर अपनी कई रियलिटी शो में काम किया है। उन्होंने कई गाने कोरियोग्राफ किए हैं। झलक दिखला जा शो में डांसर बतौर कंटेस्टेंट दिखीं थी। आप सोच रहे हैं कि हम अचानक से उन्हें याद क्यों कर रहे हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी जिदंगी का नया चैप्टर शुरू कर दिया है और अपने पार्टनर से सगाई कर ली है।  लॉरेन ने सगाई की फोटोज अपने इंस्टा पर भी शेयर की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lauren Gottlieb (@laurengottlieb)


प्यार पाकर खुश हैं लॉरेन

लॉरेन गॉटलिब फिलहाल भारत में अपना स्टारडम छोड़कर विदेश में अपने दिन बीता रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी सगाई की खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनके बॉयफ्रेंड टोबियास जोन्स उन्हें रिंग पहनाते दिख रहे हैं। डांसर ने कई फोटोज डाली है, जिसमें वो अपने पार्टनर को किस करते भी दिख रही हैं। दोनों हर फोटो में बहुत प्यारे लग रहे हैं।लॉरेन को उनके बॉयफ्रेंड ने बड़े ही यूनिक स्टाइल में प्रपोज किया है। फोटो में आप देख सकते हैं कि लॉरेन एक कॉटेज में दिख रही हैं, जोकि समुद्र के किनारे पर बना है और उसे गुलाब के फूलों से सजाया गया है। देखने में बिल्कुल हनीमून स्वीट जैसा लग रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lauren Gottlieb (@laurengottlieb)


 सोशल मीडिया पर लिखा प्यारा सा पोस्ट

लॉरेन गॉटलिब और टोबियास जोन्स दोनों के चेहरे पर चांद सी चमक दिख रही हैं। फैंस भी दोनों को नई जर्नी के लिए बधाइयां दे रहे हैं। प्यारे से पोस्ट को शेयर कर लॉरेन ने लिखा- एक बार नहीं लाखों बार हां…। अब ये हमेशा के लिए ऑफिशियल है…।उन्होंने आगे लिखा-” टोबियास, तुम मेरे ड्रीम मैन हो!! मैं हमेशा से जानती थी कि वो एक ऐसे व्यक्ति का सही संयोजन है जो सबसे प्रेरित, सहज, मज़ेदार और जंगली है, और उतना ही प्यार करने वाला, दयालु, देखभाल करने वाला और धैर्यवान इंसान है। आप में ये सभी चीजें हैं और भी बहुत कुछ!………..। लॉस एंजिल्स से लंदन तक हमारी उस पहली फ़ोन कॉल के बाद मुझे बस इतना पता चल गया था कि हमें एक-दूसरे के जीवन में रहना चाहिए। उस डेढ़ साल में हमने प्यार और सम्मान की सबसे अच्छी नींव बनाई। मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं कि आखिरकार हमारे रास्ते एक हो गए…।