newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

YRKKH 28 April 2022: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जयपुर रवाना हुए अभि-अक्षरा, किले पर रोमांस करता दिखा #अभिरा

YRKKH 28 April 2022: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षु नायरा की पिंक साड़ी पहनकर इमोशनल हो जाती है। उसे मां की याद आने लगती है। साड़ी पहनकर अक्षु अभि को वीडियो कॉल करती है जहां अभि अक्षु को साड़ी में देखकर खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाता है और उसे फ्लाइंग किस करता है।

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में सारा फोकस अक्षरा और अभिमन्यु की शादी पर है। दोनों की शादी की रस्में हो रही हैं लेकिन उसमें कोई ना कोई रुकावट आ रही हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि आरोही घर छोड़कर चली जाती है लेकिन अभिमन्यु उसे ढूंढ कर ले आता है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा की डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सभी लोग जयपुर रवाना होते हैं। जहां अभिमन्यु और अक्षरा की शादी होनी है।

पिंक साड़ी पहन इमोशनल हुई अक्षु

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षु नायरा की पिंक साड़ी पहनकर इमोशनल हो जाती है। उसे मां की याद आने लगती है। साड़ी पहनकर अक्षु अभि को वीडियो कॉल करती है जहां अभि अक्षु को साड़ी में देखकर खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाता है और उसे फ्लाइंग किस करता है। दोनों के बीच रोमांस होता है और हर्षवर्धन सब देख रहा होता है। तभी अभि को देखकर कहता है कि उसने कुछ नहीं सुना और बस पेपर्स लेने आया था। अभि कहता है कि उसकी एंट्री की यह टाइमिंग क्या है। अक्षु कहते हैं कि मैं तैयार हूं। दादी कहती है कि उसके ससुराल से आलता आया है जिसे पैरों में लगाना बहुत जरूरी है। मंजरी की कहना है कि शादी से पहले घर की बहू के पैर में आलता लगाना शुभ होता है। हालांकि आरोही आती है और आलता को गिरा देती है जिसे देखकर दादी बहुत गुस्सा करती है लेकिन अक्षु सब संभाल लेती है।

जयपुर पहुंचा बिरला और गोयनका परिवार

गोयनका और बिरला परिवार जयपुर के लिए अलग-अलग निकलते हैं जहां परिवारों में थोड़ा हंसी-मजाक होता है। जयपुर पहुंच कर अभि और अक्षरा वहां एंजॉय करते हैं और दोनों के बीच थोड़ा रोमांस भी होता है। रिसॉर्ट पहुंचकर दोनों परिवारों के बीच रस्म  को लेकर खींचतान होती है। हालांकि बाद में सभी लोग मिलकर एंजॉय करते है। अभि और अक्षरा पूल किनारे खूब मस्ती करते हैं।