
नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभीर अक्षरा के फोन से अभिमन्यु को फोन कर देता है और बताता है कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है।अभिमन्यु वीडियो कॉल के जरिए अभीर का चेकअप करता है और एक्सरसाइज बताता है। तभी मंजरी आती है लेकिन उससे पहले फोन कट जाता है।वहीं कुंडली भाग्य में राजवीर के सामने सच आ गया है कि प्रीता ही उसकी असली मां है सृष्टि नहीं। होता ये है कि सृष्टि बेहोश प्रीता के सामने अपना हाल रखती है कि क्या वो राजवीर को सच बता दे कि आप उसकी असली मां हो। ये बाते राजवीर दरवाजे पर खड़ा होकर सुन रहा होता है।
अभीर होगा बेहोश
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि महिमा घर में सभी से कहती है कि सगाई हो रही है अच्छी बात है, लेकिन पार्थ और शैफाली का मामला घर में ही रहना चाहिए, तब तक उस पर कोई फैसला नहीं निकलता है। शैफाली कहती है कि जी मम्मी जी, वैसे भी लोग समाज के सामने ही अपनी नजरे झुकाते हैं। अभिमन्यु भी शैफाली की हिम्मत की तारीफ करता है कि आपने जो किया उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है। वो कहता है कि मैं अपना फर्ज नहीं निभा पाया। उधर अक्षरा और अभिनव डेट पर निकल गए हैं। अभीर को सांस लेने में दिक्कत हो रही है लेकिन वो किसी को बताता नहीं है और गाड़ी से उतरकर सांस लेने की कोशिश करता है। अक्षरा और अभिनव दोनों उसे ढूंढते हैं, तभी वहां खड़ा एक शख्स अक्षरा को ताने देता है कि जब बच्चे संभाले नहीं जाते तो पैदा क्यों करते हो। ये सुनकर अभिनव उस शख्स से भिड़ जाता है लेकिन तभी अभीर आ जाता है और सूसू का बहाना करता है। उधर कायरव घर पहुंचता है तो सभी लोग सवाल करते हैं कि वो कहां गया था। कायरव छिपाना चाहता है लेकिन मुस्कान बता देती है कि कायरव कसौली गया था। सभी लोग हैरानी से पूछते हैं तो कायरव कहता है कि वो अक्षरा से मिलने गया था, सभी गिले-शिकवे मिटाने के लिए। हालांकि वो आरोही की सगाई की बात सुनकर खुश नहीं होता है। आने वाले एपिसोड में अभीर फुटबॉल मैच के बाद बेहोश हो जाएगा।
प्रीता की याद में करण बहा रहा आंसू
वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता होश में आती है और फिर बेहोश हो जाती है। थोड़ी देर बाद, सृष्टि डॉक्टर के साथ लौटती है जो उन्हें बताता है कि प्रीता खतरे से बाहर है और दवाई खत्म होते ही वह जाग जाएगी। उधर करण आज भी प्रीता के ख्यालों में खोया है, तभी राखी करण के पास जाती है। करण को उदास देखकर राखी की आंखों से आंसू गिर जाते हैं क्योंकि वह अच्छी तरह समझती है कि हर फुर्सत के पल में करण प्रीता की याद से घिरा रहता है।राखी करण को समझाती है कि वह भी प्रीता को बहुत याद करती है, यह जानने के बावजूद कि वह उनके साथ नहीं है..वो मर चुकी है। उधर राजवीर प्रीता को ‘माँ’ कहता है, जबकि वह उसके पास बैठा है, उसके जागने का इंतज़ार कर रहा है।