
नई दिल्ली। छोटे पर्दे का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि अक्षरा और अभि दोनों के बीच ही बहस होती हैं। कायरव बहुत डर जाता है अक्षरा उसे संभालने की कोशिश करती है और कहती है सब लोग उसके साथ हैं। वहीं कुंडली भाग्य में पृथ्वी कहता है कि वो किसी को बंधक बनाकर अपने साथ ले जाएगा। दोनों प्रीता को बंधक बनाने का प्लान करते हैं। पृथ्वी कहता है कि ऋषभ पुलिस से कहेगा कि वह हमारा पीछा न करे।
सर्जरी के लिए तैयार नहीं होगा अभिमन्यु
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि महिमा और अक्षरा के बीच बहस होती है। महिमा अक्षरा पर इल्जाम लगाती है कि वो हमेशा अपने परिवार की साइड की लेगी।महिमा कुछ सुनने को तैयार नहीं होती है। वहीं गोयनका हाउस में सब लोग कायरव को लेकर बहुत परेशान होते हैं क्योंकि बिरला परिवार की तरह से कहा गया है कि कायरव के साथ सख्ती बरती जाए। अक्षरा अपने घर सबको संभालने के लिए पहुंचती हैं। वहीं डॉक्टर कुणाल का फोन आता है जो दो दिन के अंदर सर्जरी करने के लिए कहता है। अभि कुणाल की बात का जवाब नहीं देता है। अक्षरा को ये बात पता चलती है तो अभि के पास पहुंचती है जहां एक बार फिर महिमा उसपर भड़क जाती हैं।
लूथरा परिवार के साथ क्रिकेट खेलेगा अर्जुन
वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता अर्जुन की चोट पर पट्टी करती है। अर्जुन को प्रीता के साथ बिताए पुराने पल याद आ जाते हैं। जिसके बाद काव्या अर्जुन के साथ क्रिकेट खेलने के लिए कहती है और अर्जुन हां कर देती है। करण पूरे लूथरा परिवार के साथ क्रिकेट खेलता है तभी पुलिस आती है जो बताती है कि बाहर उन्होंने गुंडों को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वो भाग गए। हालांकि पृथ्वी और शर्लिन बाहर गाड़ी में छिपे होते हैं।