नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा के आने की खबर से सभी खुश हैं। मिमी, मनीष और बाकी सब खुशी से झूम उठते हैं। लेकिन कायरव अक्षरा को फोन कर नहीं आने के लिए कहता है। वहीं कुंडली भाग्य में गुंडे प्रीता का अपहरण कर लेते हैं और अंजलि एक बार फिर मंडप में दुल्हन बन बैठ जाती है। पृथ्वी करण और कृतिका पर हमला करता है और दूल्हे के रूप में मंडप में जाता है।
कायरव को डांट लगाएगी मुस्कान
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कायरव अक्षरा को फोन कर नहीं आने के लिए कहता है। दोनों की बात को मुस्कान सुन लेती है और अक्षरा से माफी मांगने के लिए कहती है लेकिन कायरव कहता है कि ये उसका घर का मामला है और वो गेस्ट है। मुस्कान कहती है कि अक्षरा उसकी भी भाभी है और उसे रूलाने का हक किसी को नहीं है। उधर अभिमन्यु और आरोही मिलकर मिमी के बर्थडे की तैयारी करते हैं और इसी बीच मंजरी गोयनका हाउस पहुंचती है जहां उसे मुस्कान मिलती है। मनीष बताता है कि मुस्कान अक्षरा की ननद है। ये सुनकर मंजरी को परेशानी होती है, तभी अक्षरा का वॉयस नोट आता है जिसमें वो कहती है कि अब किसी को कैसा भी लगे, लेकिन वो अपने घर आकर रहेगी। ये नोट सभी लोग सुन लेती है। मनीष मंजरी से कहता है कि मिमी चाहती थी कि अक्षरा भी आए। उधर अभिनव और अभीर बहुत ज्यादा एक्साइटेड है उदयपुर जाने के लिए, क्योंकि अक्षरा उन्हें उदयपुर के बारे में बहुत कुछ बताती है। दोनों खुश के वजह से आसमान पर हैं। सभी लोग उदयपुर के लिए निकल जाते हैं लेकिन मंजरी इससे खुश नहीं है।
आज फाइनली होगी अर्जुन-प्रीता की शादी
वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता और अंजलि के बीच की जंग जारी है। प्रीता से थप्पड़ खाने के बाद अंजलि आग बबूला हो जाती है और प्रीता पर हमला करने की कोशिश करती है लेकिन प्रीता अंजलि का हाथ पकड़ लेती है।अंजलि प्रीता से कहती है कि अगर वह अर्जुन को करण साबित करने में कामयाब भी हो जाती है, तो भी वह उसका चेहरा नहीं बदल सकती लेकिन प्रीता कहती है कि वह करण के चेहरे से नहीं बल्कि उसकी आत्मा और दिल से प्यार करती है। सृष्टि अंजलि को कमरे में बंद कर देती है। उधर पृथ्वी और करण के बीच जंग जारी है। पृथ्वी कहता है कि पहले भी प्रीता उसकी थी और आगे भी उसी की रहेगी। ये बात सुनकर अर्जुन बौखला जाता है और पृथ्वी पर हमला कर देता है, जिसके बाद प्रीता पीछे से बैट पृथ्वी को मार देती है और उसे बेहोश कर देती है। जिसके बाद दोनों की शादी हो जाती है।