
नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। आज हम रोज की तरह आपके लिए ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य सीरियल से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि आरोही अक्षरा से सवाल करती है कि तू तो जाने वाली थी, क्यों हमारा परिवार बर्बाद करने पर तुली है। आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु को पता चलेगा कि अभीर का जन्मदिन है। वहीं कुंडली भाग्य में राजवीर पलकी को खुद केतन के पास ज्वेलरी खरीदने के लिए ड्रॉप करता है।
अक्षरा से दिल की बात कहेगा अभिमन्यु
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिनव अभिमन्यु से बात करने और उसे समझाने की कोशिश करता है लेकिन अभिमन्यु फट पड़ता है और कहता है कि आपको दोस्त माना लेकिन आपने मुझे ही धोखा दिया। आपने मेरे और जूनियर का बॉन्ड देखा, लेकिन फिर भी कभी बताने की जरूरत नहीं समझी। अभिनव कहता है कि हमे लगा कि आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं..लेकिन अभि कहता है कि मेरे महादेव ने मुझे अभीर से मिला दिया है और अब उसे मुझसे कोई दूर नहीं जाने देगा। अक्षरा और आरोही सारी बातें सुन लेती हैं। आरोही अभिनव से कहती है कि अभिमन्यु किसी चीज के लायक नहीं है, ना ही दोस्ती के और न ही दुश्मनी के। लेकिन अभिनव के मन में अभी भी अभिमन्यु के लिए दया है। जिसके बाद घर में सभी को पता चलता है कि अभीर की वजह से अभिमन्यु ने शादी कैंसिल कर दी है। सभी लोग परेशान होते हैं। कायरव कहता है कि पहले मेरी एक बहन की जिंदगी बर्बाद की और अब दूसरी बहन को अटका कर रखा है। रूही भी शादी को लेकर सवाल करती है तो मंजरी उसे अभिमन्यु के पास लेकर जाती है। अभिमन्यु रूही को समझाता है कि वो कहीं अटका हुआ है इसलिए शादी नहीं कर पा रहा है। आरोही भी सवाल करती है कि अगर हमारी शादी नहीं हुई तो रूही का हम पर से भरोसा उठ जाएगा।
मंदिर में एक-दूसरे की तलाश में बैचेन करण और प्रीता
वहीं कुंडली भाग्य में पलकी और राजवीर बाइक पर है। राजवीर पलकी को खुद को पकड़ने के लिए कहता है। पलकी ये सुनकर शरमा जाती है और राजवीर को अंदर ही अंदर अच्छा लगता है। तभी सिंगर पर एक किन्नर आकर दोनों की जोड़ी सलामत रहने की बात कहता है। ये सुनकर दोनों ही चौंक जाते हैं लेकिन मन ही मन खुश होते हैं। दूसरी तरफ मंदिर में करण अपने अंदर के अहसास की वजह से प्रीता को ढूंढने की कोशिश करता है, हालांकि प्रीता भीड़ में खो जाती है। प्रीता भी अपने अंदर की बेचैनी को महसूस करती है और चारों तरफ देखती है।