
नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। दर्शकों के फेवरेट सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि कोर्ट की बात से सभी लोग घबरा जाते हैं लेकिन कायरव कहता है कि वो किसी भी कीमत पर अभीर को दूर नहीं जाने देगा, क्योंकि मंजरी और अभिमन्यु पीछे हटने वाले नहीं है। अक्षरा भी घबराहट में अपनी लॉ की किताबें पढ़ने लगती है लेकिन अभिनव अक्षरा को शांत कराने की कोशिश करता है।
कायरव ने भेजा लीगल नोटिस
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर रूही को मनाने के लिए बिरला हाउस पहुंच जाता है। वो रॉकेट पर सॉरी लिखकर रूही को देता है और फिर बब्लस भी बनाता है लेकिन रूही का मूड बहुत खराब होता है और वो अभीर को देखकर ही घर के अंदर चली जाती है।अभिमन्यु अभीर को देख लेता है और भागकर उससे मिलने के लिए जाता है लेकिन तभी कायरव वहां अभीर को लेने के लिए पहुंच जाता है। कायरव अभिमन्यु को अभीर से नहीं मिलने देता है और अभिमन्यु को नोटिस पकड़ा देता है,जिसमें कोर्ट का स्पेशल ऑर्डर होता है। कायरव बताता है कि अब तुम एक डॉक्टर की तरह ही अभीर से मिलोगे और बिना परमिशन के अभीर से नहीं मिलोगे। लेकिन अभिमन्यु नोटिस को फाड़ देता है।
अक्षरा-अभिमन्यु में भिड़ंत
कायरव घर आकर सबको बताता है कि उसने कोर्ट से स्पेशल ऑर्डर जारी किया है। अक्षरा कहती है कि कोर्ट के चक्कर से बचने के लिए ही मैं उनसे बात करने जा रही थी लेकिन ये आपने क्या कर दिया। अक्षरा मंजरी और अभिमन्यु से बात करने के लिए निकलती है। जिसके बाद अक्षरा और अभिमन्यु की मुलाकात सड़क पर होती है। अक्षरा अभिमन्यु को समझाने की कोशिश करती है लेकिन अभिमन्यु कहता है कि नोटिस का जवाब नोटिस से दिया जाएगा।वो कहता है कि कोई भी नोटिस एक बाप को एक बेटे से अलग नहीं कर पाएगा। अभिमन्यु कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं था। वो कहता है कि 6 साल पहले भी तुमने मुझे सच नही बताया क्योंकि तुम मुझे सजा दे रही थी। ये बात सुनकर अक्षरा भड़क जाती है और कहती है कि बदला लेने या सजा देने की आदत तुम्हारी है, मेरी नहीं।