
नई दिल्ली। छोटे पर्दे का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभिमन्यु परिवार के साथ मिलकर अक्षरा के लिए छोटा सरप्राइज प्लान करता है। सभी मिलकर सेलिब्रेट करते हैं जिसे देखकर आरोही गुस्से से लाल हो जाती है। अपकमिंग एपिसोड में डॉक्टर अभिमन्यु के सर्जरी करने पर बैन लगा देते हैं। वहीं कुंडली भाग्य में आपने देखा कि प्रीता अर्जुन को थप्पड़ जड़ देती है। सारा परिवार पार्टी छोड़कर जाने के लिए तैयार होता है लेकिन राखी के कहने पर रुक जाता है।
कभी सर्जरी नहीं कर पाएगा अभिमन्यु
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सेलिब्रेशन की वीडियो देखकर आरोही आग बबूला हो जाती है और कहती है कि मेरा करियर बर्बाद करके खुद वहा सेलिब्रेट कर रही हैं। अभिमन्यु के हाथ की फाइनल रिपोर्ट आ जाती है जिसे देखकर आनंद घबरा जाता है। वहीं आरोही रूद्र से बात करने की कोशिश करती है। वो रुद्र से नौकरी की बात करती है। दूसरी तरह अभिमन्यु अक्षरा को ऑडिशन के लिए प्रीपेर करवाता है और कहता है कि लंबी-लंबी सांस लो..। वहीं मंजरी अभिमन्यु के कहने पर हर्ष को वापस अस्पताल में रखने के लिए कहती है। आनंद अभि से कहता है कि दिल्ली से डॉक्टर सिंघल आ रहे हैं और वो तुम्हारा एग्जामिंग करेंगे।
अर्जुन को भड़काने का काम करेगी राखी
वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता परिवार के सामने कहती है कि अर्जुन से कोई रिश्ता नहीं रखा जाएगा। प्रीता कहती है कि वो शख्स बहुत अजीब है और उसकी आंखों में गुस्सा, बदला दिखता है। मैं उसे अब और झेल नहीं सकती हूं। दूसरी तरफ प्रीता को परेशान करके अर्जुन अच्छा महसूस नहीं करता है। राखी अर्जुन को भड़काने की कोशिश करती है कि तुम्हारे साथ धोखा हुआ है और धोखा का बदला लिया जाना चाहिए। दिखावे का बदला दिखावा।