
नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा अभिनव से पूछती है कि इस शादी से आपको क्या मिला, आप खुश हैं। अभिनव कहता है कि सब कुछ मिल गया, एक परिवार, एक बेटा और मुझे कुछ नहीं चाहिए। वहीं बिरला हाउस में मंजरी अभिमन्यु को मनाती है कि वो अकेला है और उसे जीवनसाथी की जरूरत है। वो कहती है कि रूही के लिए आरोही से शादी कर ले। अभिमन्यु मना तक देता है। वहीं कुंडली भाग्य में राखी परिवार के सामने ये बताने की कोशिश करती है कि उसने खुद अपनी आंखों से सबूत देखा है लेकिन महेश उसे बताता है कि ये उसका प्यार है जो अर्जुन में उसे करण दिख रहा है, क्योंकि करण जो मर चुका है।
शिमला जाएगा अभिमन्यु
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि आरोही अभिमन्यु से बात करती है कि वो मंजरी की बातों का बुरा नहीं मानती और न ही वो जिंदगी में किसी का इंतजार कर रही हैं। आरोही की बातें सुनकर अभिमन्यु खुद को हल्का महसूस करता है। हालांकि आरोही के कहने पर भी वो शिमला कॉन्फ्रेंस में जाने से मना कर देता है। उधर पार्थ भी महिमा से मना कर देता है शिमला जाने के लिए। लेकिन महिमा उसे जबरदस्ती जाने को कहती हैं। जिसके बाद रूही के कहने पर अभिमन्यु मान जाता है। उधर मुस्कान अभिनव को समझाती है कि वो अपने दिल की बात अक्षरा से बोले दे। अभिनव हिम्मत करके बोलने की कोशिश करता है लेकिन बोल नहीं पाता है। जिसके बाद अक्षरा बताती है कि शिमला की फार्मर इवेंट में अक्षरा की जैम स्टॉल लगने वाली है और सभी लोग तैयारियों में जुट जाते हैं। लेकिन लिस्ट में अभिमन्यु का नाम देखकर अक्षरा जाने से मना कर देती है। आने वाले एपिसोड में अभिनव और अभिमन्यु टकराने वाले हैं।
राखी के सामने आई अर्जुन की सच्चाई
वहीं कुंडली भाग्य में राखी बार-बार यही बात करती है कि अर्जुन ही करण है लेकिन कोई भी उसकी बात पर यकीन नहीं करता है। प्रीता को राखी की कंडीशन देखकर दुख होता है लेकिन वो चुप रहना ही पसंद करती है क्योंकि राखी फिलहाल कुछ भी सुनने के मूड में नहीं हैं। राखी कहती रहती हैं कि वह अब शांत नहीं होंगी कि उन्हें अपना खोया हुआ बेटा मिल गया है।इस बीच, अर्जुन राखी का बैग वापस देने के लिए लुथरा हाउस में कदम रखता है और अपने पुराने दिनों को याद करता है।राखी महेश से कहती है कि वह अपनी मातृ प्रवृत्ति की अवहेलना न करे और यह विश्वास करे कि अर्जुन करण है।तभी डोर बेल बजती है और राखी दरवाजा खोलने जाती है और सामने अर्जुन खड़ा होता है। अर्जुन को खड़ा देखकर राखी और ज्यादा देर तक रोने लगती है। राखी और बाकी सभी लोगों के चेहरे देखकर अर्जुन पूछता है कि क्या हुआ। अर्जुन राखी से कहता है कि वह उसका सूटकेस लौटाने आया है। अब देखना होगा कि राखी सबके सामने अर्जुन को करण कहेगी या नहीं।