newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tv Serials Update 25 April 2023: अभीर के लिए आमने-सामने होंगे अभिनव-अभिमन्यु तो पलकी के मन है राजवीर के लिए प्यार

Tv Serials Update 25 April 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मंजरी सवाल करती है कि अभीर के लिए अपनी शादी क्यों टाल रहा है। अभि कहता है कि मैं सोच चुका हूं कि अब मेरे लिए अभीर से ज्यादा कोई जरूरी नहीं है। ये सुनकर मंजरी लगभग बेहोश हो जाती है।

नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। आज हम रोज की तरह आपके लिए ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य सीरियल से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि अभिमन्यु अभीर को यूएस नहीं जाने देता है, वो डॉक्टर को इंडिया ही बुला लेता है। वहीं कुंडली भाग्य में पलकी की शादी केतन से तय हो चुकी है।

abhimanyu

अभिनव को इग्नोर करेगा अभिमन्यु

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मंजरी सवाल करती है कि अभीर के लिए अपनी शादी क्यों टाल रहा है। अभि कहता है कि मैं सोच चुका हूं कि अब मेरे लिए अभीर से ज्यादा कोई जरूरी नहीं है। ये सुनकर मंजरी लगभग बेहोश हो जाती है। मंजरी अभिमन्यु के बर्ताव के लिए अक्षरा को कोसती है और कहती है कि अक्षरा दोबारा हमारी जिंदगी बर्बाद करने के लिए आई हैं। आरोही भी परेशान हो जाती है। उसे लगता है कि कहीं अभि को अभीर का सच तो नहीं पता चल गया। उधर अक्षरा और अभिनव परेशान हैं कि अभिमन्यु को सच पता चल गया है और वो अभीर को हमसे दूर कर देगा। अभिनव कहता है कि इस वक्त भाईजी बहुत परेशान हैं और मुझे उनसे बात करनी होगी। अगर वो लड़ना चाहते हैं तो लड़ लें, मारना चाहते हैं, मारे, लेकिन बात तो होकर रहेगी। अगले दिन अभिमन्यु अभीर को लॉकेट पहनाता है और उसका चेकअप करता है। जिसके बाद आरोही अक्षरा से सवाल करती है कि तू तो जाने वाली थी, क्यों हमारा परिवार बर्बाद करने पर तुली है। आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु को पता चलेगा कि अभीर का जन्मदिन है।

rajveer

शौर्य को मिला  स्टाइल अवार्ड

वहीं कुंडली भाग्य में राजवीर से मिलने के बाद पलकी वापस आती है और उसकी सांसे बहुत तेज होती हैं। पलकी को ऐसे देखकर माही समझ जाती है और पलकी से कहती है कि वो अपने फीलिंग्स से नहीं भाग सकती है और केतन से शादी के लिए हां करके वो बड़ी गलती कर रही है। इस बीच, शौर्य और संजू लूथरा हाउस से बाहर निकलते हैं, जब निधि उन्हें देखती है और उन्हें रोकती है।शौर्य को खुश देखकर निधि उसका कारण पूछती है तो शौर्य बताता है कि उसने अभी-अभी एक स्टाइल अवार्ड जीता है। ये सुनकर निधि शौर्य की तारीफ करती है। हालांकि शौर्य कहता है कि ये बात घर में किसी को नहीं बता सकता हूं क्योंकि ये सुनकर कोई खुश नहीं होगा।