Connect with us

मनोरंजन

Tv Serials Update 20 March 2023: डेट पर जाएंगे अभिनव और अक्षरा तो प्रीता को नहीं है कुछ भी याद

Tv Serials Update 20 March 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा अपना एग्जाम देने जा रही है और अभीर उसे अपना सपना बताता है कि गुंडों से बचाने के लिए डॉकमैन आया। ये सुनकर अक्षरा अभीर को डांट देती है

Published

tv

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि रूही जिद करती है कि अभिमन्यु उसका पापा नहीं बनना चाहता है। आरोही पहले तो रूही को समझाती है लेकिन फिर डांट देती हैं। वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता की याददाश्त जा चुकी है और करण का चेहरा एक बार फिर बदल गया है तो निधि ने शौर्य की परवरिश की है।

शैफाली

शैफाली बोलेगी झूठ

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा अपना एग्जाम देने जा रही है और अभीर उसे अपना सपना बताता है कि गुंडों से बचाने के लिए डॉकमैन आया। ये सुनकर अक्षरा अभीर को डांट देती है और सपने को भूल जाने के लिए कहती हैं। उधर अभिमन्यु नाराज रूही को मनाने की कोशिश करता है लेकिन रूही मानने के मूड में नहीं है। वो कहती है कि मनाने तो मुझे चाहिए लेकिन आप मना रहे हो। अभिमन्यु रूही को समझाता है कि वो पूरी कोशिश करेगा कि कोई उसे हॉस्टल न भेजे। शैफाली भी आरोही को समझाती है कि रूही को हॉस्टल न भेजे और अपने और पार्थ के रिश्ते का सच बताने वाली होती है लेकिन तभी पार्थ आ जाता है और कोने में लेकर जाकर उस पर हाथ उठाता है।ये नजारा अभिमन्यु देख लेता है और पार्थ का कॉलर पकड़ लेता है। वो कहता है कि हिम्मत कैसे हुई भाभी पर हाथ उठाने की। वो घर में हंगामा कर देता है लेकिन महिमा बात को छिपाने की कोशिश की करती है।डर की वजह से शैफाली भी झूठ बोल जाती है।उधर ड्रग्स केस में अभिनव को पुलिस पकड़ लेती है और अक्षरा पेपर छोड़कर उसे छुड़ाने में लग जाती है। आने वाले एपिसोड में अभीर गायब हो जाएगा और अक्षरा अभिमन्यु को फोन करेगी।

shristi or rajveer

प्रीता को नहीं है कुछ भी याद

कुंडली भाग्य में करण अपनी मीटिंग खत्म करता है। वो राखी के दिए हुए प्रसाद को देखता है और उदास हो जाता है। दूसरी ओर, राखी और करीना नीचे आती हैं क्योंकि महेश उनसे पूछता है कि क्या करण नीचे आने की योजना बना रहा है या नहीं।राखी महेश से कहती है कि वह उसे मजबूर न करे क्योंकि होली का उत्सव करण में नहीं आया है और वह आज भी उदास है।लूथरा घर की हालत देखकर सभी आहें भरते हैं क्योंकि कुछ समय पहले इसी घर में खुशियों ही खुशियां हुआ करती थी।दूसरी ओर सृष्टि प्रीता से बात कर रही है कि कैसे राजवीर कितना समझदार हो गया है। प्रीता हंसते हुए कहती है कि ये तेरी डांट की वजह से हुआ हैं। हालांकि सृष्टि अंदर ही अंदर टूट गई है कि उसकी बहन की क्या हालत हो गई हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement