
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां इन दिनों शो का सारा फोकस अभीर पर है। अब अरमान और अभीरा का अभीर से झगड़ा हो गया है और माधव ने अभीर को अरेस्ट भी कर लिया है। अभीर की सच्चाई आज अभीरा को पता चलने वाली है। इतना ही नहीं रूही अभीर का नाम सुनते ही नंगे पांव भागेगी। अभीर अपनी बहन अभीरा को छोड़कर रूही का साथ देगा। तो चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अभीर अभीरा और अरमान से जहां अभीर की बदतमीजी और पोद्दार हाउस में उसके तोडफ़ोड़ के बाद माधव उसे अरेस्ट कर लेता है। अभीरा FIR के पेपर पर साइन करने ही वाली होती है कि मनीष पहुंच जाते हैं। मनीष अभीरा को एफआईआर की कॉपी पर साइन करने से रोकते हैं। यहां अभीरा मनीष से अभीर को बचाने का कारण पूछती है। पहले तो मनीष टालमटोल करते हैं लेकिन आखिर में मनीष अभीरा को बता देते हैं अभीर उसका भाई है।
मनीष अभीरा को बताते हैं कि अभीर अक्षरा और अभिमन्यु का बेटा है जिसे अभिनव जी ने सगे पिता से ज्यादा प्यार दिया और परवरिश की। अब आज मनीष अभीरा को अक्षरा, अभिमन्यु, अभिनव और आरोही की पूरी कहानी सुनाते हैं। आज के एपिसोड में अभीर को जहां पता चलता है कि उसकी मां अक्षरा अब इस दुनिया में नहीं है तो वहीं मनीष को अभिमन्यु के मरने की खबर मिलती है। अभीर के बारे में जानकर रूही भी इमोशनल हो जाती है और अपने बिल्ला बॉय से मिलने के लिए भागती है लेकिन अचानक रूही को अक्षरा की याद आ जाती है और वो अपने कदम पीछे लेकर कहती है कि अभीर से उसका कोई रिश्ता नहीं हैं।
उधर अभीर ने भी किसी से रिश्ता रखने से और अभीरा को बहन मानने से इंकार कर दिया है। अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि दक्ष के जातकर्म पर उसका मामा यानी अभीर आता है और बच्चा अभीरा के गोद में देने के बजाय रूही को देकर कहता है ये है इसकी असली मां! इसके अब बाद अभीरा अभीर से सवाल करती है जिसपर वो कहता है इसका जवाब तुम अरमान से पूछो! अब इसके बाद इन दो भाई-बहनों के रिश्ते की डोर और कितनी उलझती या सुलझती है, ये तो आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा।