newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 5 December Written Update: अभीर की हुई गोयनका हाउस में वापसी, फुफासा को पता चलेगी दक्ष की सच्चाई

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 5 December Written Update: घर लौटने के बाद भी बदले हुए हैं अभीर के तेवर तो रूही भी भाई के स्वागत के लिए पहुंच चुकी है गोयनका हाउस। अभीरा की जिंदगी में जल्द आने वाला है बड़ा तूफान जो बदल कर रख देखा अभीरा-अरमान और दक्ष की जिंदगी। तो चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में आज होगी अभीर की घर वापसी तो वहीं अरमान की बढ़ेंगी मुश्किलें। घर लौटने के बाद भी बदले हुए हैं अभीर के तेवर तो रूही भी भाई के स्वागत के लिए पहुंच चुकी है गोयनका हाउस। अभीरा की जिंदगी में जल्द आने वाला है बड़ा तूफान जो बदल कर रख देखा अभीरा-अरमान और दक्ष की जिंदगी। तो चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!

अभीर की घर वापसी:

ये रिश्ता… के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा अपने भाई अभीर को वापस लाने के लिए उसी कैफे में पहुंच जाती है जहां अभीर कॉन्सर्ट में गाने वाला है। यहां अभीरा अभीर के लिए अक्षरा का गाया भजन ”ओ रे कान्हा” गाती है। इस भजन को सुनकर अभीर बेचैन हो जाता है। वो अभीरा को भजन गाने से रोकने की कोशिश करता है लेकिन अभीरा नहीं रूकती है। इसके बाद अभीर मजबूर होकर कह देता है कि- ”तुम जो बोलोगी करूंगा, बस ये भजन मत गाओ” इसके बाद अभीरा अभीर को घर चलने के लिए कहती है।

अभीरा की बात मानकर अभीर गोयनका हाउस आता है। यहां अभीर को देखकर रूही भी इमोशनल हो जाती है हालांकि वो अभीर से कोई बात नहीं करती है। मनीष अभीर की आरती उतारने जाते हैं लेकिन अभीर यहां भी उनसे बदतमीजी करता है। उधर अरमान ने भी दक्ष की सच्चाई एक चिट्ठी में लिख दी है और कमरे में रख दिया है ताकि अभीरा उसे पढ़ सके। लेकिन इससे पहले की अभीरा वो चिट्ठी पढ़े ये चिट्ठी फुफासा के हाथ लग गई है। अब इस सिचुएशन से अरमान कैसे निपटेगा ये तो आगे ही पता चलेगा।

बहरहाल, अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि दक्ष के जातकर्म पर उसका मामा यानी अभीर आता है और बच्चा अभीरा के गोद में देने के बजाय रूही को देकर कहता है ये है इसकी असली मां! इसके अब बाद अभीरा अभीर से सवाल करती है जिसपर वो कहता है इसका जवाब तुम अरमान से पूछो! अब इसके बाद इन दो भाई-बहनों के रिश्ते की डोर और कितनी उलझती या सुलझती है, ये तो आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा।