नई दिल्ली।टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। दर्शकों के फेवरेट सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि पैसे कमाने के लिए अभिनव उदयपुर में ही गाड़ी चलाने लगता है लेकिन उसे अंदर ही अंदर ये बात खाए जा रही है कि वो पैसों के मामले में अभिमन्यु का मुकाबला नहीं कर पाएगा। इसी सोच में अभिनव का एक्सीडेंट हो जाता है और गाड़ी का मालिक उसे नौकरी से बाहर निकालने की धमकी देता है।
अक्षरा लगाएगी अभिमन्यु की क्लास
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर बिरला हाउस पहुंचता है, जहां हमेशा की तरह मंजरी उसपर प्यार लुटाती है। वो अभीर से कहती है कि उसके लिए हेल्दी वाले लड्डू बनाए हैं, लेकर आती हूं। जिसके बाद अभीर आरोही को एक लेटर देता है जिसमें दिल बना होता है। वो कहता है कि रूही हमेशा डॉकमैन की फेवरेट रहेगी, वो उसकी जगह नहीं लेगा। आरोही कहती है कि रूही थोड़ी अलग है और वो अपने पॉपी को किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहती है। तभी मंजरी आ जाती है और उसे अपने हाथों से लड्डू खिलाती है। अभीर मन ही मन सोचता है कि उसकी एक ही बहन है और वो उसे किसी भी कीमत पर नाराज नहीं होने देगा। उधर अक्षरा अभिमन्यु की क्लास लगा देती है। वो कहती है कि महंगे जूते दिला कर अभीर का दिल जीतना चाहते हो, उसे ये बताना चाहते हो कि तुम्हारे पास पैसे हैं और हमारे पास कुछ नहीं। अभिमन्यु कहता है कि जो मैंने किया है, वो प्यार में किया है,। अक्षरा कहती है कि अभीर वो बच्चा है जो गिफ्ट का पेपर भी संभाल कर रखता है, क्योंकि उसे पता है कि वो किस परिवार से आता है लेकिन तुम उसकी आदत बिगाड़ रहे हो। अभिमन्यु अपनी गलती के लिए माफी मांगता है।
मंजरी के सामने आएगा आरोही का सच
अभिमन्यु अभीर और रूही दोनों के साथ समय बिताता है लेकिन रूही अभीर से चिड़चिड़ी रहती है। वो अभीर की बातों को इग्नोर करती है। अभीर को रूही का व्यवहार बुरा लगता है और वो जल्दी उसे घर छोड़ने की बात करता है। अभिमन्यु और मंजरी कहते हैं कि अभी तो आए तो, इतनी जल्दी क्यों जाना है। अभीर कहता है कि नहीं, उसे बस अपने घर जाना है।मंजरी को लगता है कि अक्षरा ने अभीर के दिमाग में कुछ भरा है, जिसकी वजह से अभीर जाने की बात करता है लेकिन अभिमन्यु कहता है कि अक्षरा कहता ऐसा नहीं कर सकती है। जिसके बाद अभीर खुद बता देता है कि आरोही ने उससे क्या कहा है।