newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 26 June 2024 Written Update: एक बार फिर से टकराए अभीरा और अरमान, अपने अतीत से मिलकर विद्या हो गई है परेशान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 26 June 2024 Written Update: आज के एपिसोड की शुरुआत अरमान से होती है जहां अरमान को रूही ये बताने के लिए कॉल करती है कि उसके पास अभीरा आई थी। लेकिन अरमान बिना नंबर देखे रूही को अभीरा समझकर उससे कह देता हैं कि उसने सिर्फ अभीरा से प्यार किया है। इसपर रूही का दिल एक बार फिर से टूट जाएगा। जैसे अरमान को पता चलता है कि कॉल पर रूही है वो उससे माफ़ी मांगता है और कहता है उसे बहुत पहले अभीरा को सब सच बता देना चाहिए था। इसपर रूही कहती है…

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” TRP लिस्ट में टॉप 2 में शामिल है। सीरियल में इन दिनों खूब सारा मेलो ड्रामा देखने को मिल रहा है। कल आपने देखा कि अरमान, पोद्दार हाउस तो वापस आ गया है लेकिन उसकी बदहवास हालत देख उसकी मां विद्या समेत सभी घरवाले बेहद परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ अभीरा अपना ग़म छुपाकर मुस्कुराने की कोशिश में लगी है। अब सीरियल में आज एक बार फिर अरमान और अभीरा का आमना-सामना होने वाला है। तो चलिए बताते हैं आज के एपिसोड का पूरा हाल…

रूही और अरमान का दर्द का रिश्ता!

आज के एपिसोड की शुरुआत अरमान से होती है जहां अरमान को रूही ये बताने के लिए कॉल करती है कि उसके पास अभीरा आई थी। लेकिन अरमान बिना नंबर देखे रूही को अभीरा समझकर उससे कह देता हैं कि उसने सिर्फ अभीरा से प्यार किया है। इसपर रूही का दिल एक बार फिर से टूट जाएगा। जैसे अरमान को पता चलता है कि कॉल पर रूही है वो उससे माफ़ी मांगता है और कहता है उसे बहुत पहले अभीरा को सब सच बता देना चाहिए था। इसपर रूही कहती है सिर्फ अभीरा ही नहीं उसे रूही को भी बता देना चाहिए था। अरमान रूही से पूछता है तुम ये दर्द कैसे सह रही हो मुझसे नहीं हो रहा है। इसपर रूही कहती है तुम भी इस दर्द की आदत डाल लो।

अरमान की हालत देख परेशान हुई विद्या:

अरमान की हालत देखकर सभी घरवाले खासकर विद्या बेहद परेशान है। अरमान की हालत देवदास जैसी हो गई है। न उसे खाने का होश है न सोने का, ऊपर से दादीसा ने अरमान को ऑफिस भेजने का फैसला ले लिया है। अरमान बदहवास हालत में ऑफिस जाने के लिए आता तो है लेकिन उसकी हालत किसी से देखी नहीं जा रही है।

विद्या का हुआ अतीत से सामना:

बेटे की ऐसी हालत देख विद्या माधव से उसके बारे में बात करने के लिए जाती है लेकिन यहां न तो उसे माधव मिलता है और न ही अभीरा मिलती है। लेकिन उसके सामने उसका अतीत आ जाता है। विद्या को पता चल जाता है कि माधव अभीरा के साथ शिवानी यानी अपनी पहली पत्नी के घर में रह रहा है। अब ये जानकर विद्या मायूस हो जाती है और उदास हालत में घर वापस लौटती है।


अरमान और अभीरा का हुआ सामना:

आज के एपिसोड में आगे आप देखेंगे कि लुटे-पिटे हाल में अरमान कोर्ट पहुंचता है जहां उसे अभीरा मिल जाती है। क्योंकि अभीरा भी यहां अपने बार काउन्सिल के लाइसेंस के लिए आई है। ऐसे में अरमान-अभीरा का सामना होता है जहां अरमान अभीरा से बात करने की कोशिश करता है। लेकिन अभीरा उसपर भरोसा करने को बिलकुल तैयार नहीं है। ऐसे में अरमान अभीरा से कहता है कि वो अभीरा का इंतजार सात जन्म तो क्या सात सौ जन्म तक करने को तैयार है। अब कल के एपिसोड में आप देखेंगे कि विद्या की खातिर माधव घर तो आएगा लेकिन अभीरा को भी साथ लेकर आएगा। ऐसे में अब सीरियल में आगे क्या होगा ये देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होने वाला है।