नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां अरमान को पता चल चुका है कि अभीरा उससे कितना प्यार करती है और उसने अरमान और अपनी शादी दादीसा के कहने पर तोड़ी थी ताकि माधव और विद्या का रिश्ता बचा रह सके। अब ये सब जानकर अरमान स्तब्ध है और उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करे? वो खुद भी अभीरा से प्यार करने लगा है लेकिन अपने दिल की पुकार को स्वीकार नहीं कर पा रहा है। लेकिन अब शो में एक मेजर ट्विस्ट आने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तो चलिए बताते हैं क्या है ये ट्विस्ट?
View this post on Instagram
अरमान और अभीरा की शादी!
सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में जल्द ही अरमान और अभीरा की शादी होने वाली है। ये शादी बड़े ही धूम-धाम से होगी। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि शो के प्रोडक्शन हाउस DKP प्रोडक्शन ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
View this post on Instagram
जहां पहली तस्वीर में अभीरा गुलाबी साड़ी में अभीरा स्कूटी के साथ नजर आ रही है। दूसरी तस्वीर में अरमान और अभीरा दोनों पिंक आउटफिट में एक-दूसरे के साथ ट्विनिंग करते हुए स्कूटी के साथ नजर आ रहे हैं और इस स्कूटी पर ”वी आर मैरिड” का बोर्ड भी लगा है। तीसरी तस्वीर में अभिरा स्कूटी चला रही है जबकि अरमान उसके पीछे बैठा है। चौथी और पांचवी तस्वीर में बड़े ही स्वैग के साथ अभीरा अरमान के साथ खड़ी है, जहां उसके मांग का सिंदूर और गले का मंगलसूत्र साफ़ नजर आ रहा है। वहीं छठी तस्वीर में अरमान और अभीरा वकील के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में अरमान ने अभीरा को अपनी पीठ पर उठा रखा है।
View this post on Instagram
अब इन तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि अरमान और अभीरा की शादी हो गई है। हालांकि नेटिजंस का मानना है कि ये अरमान और अभीरा में से किसी का ड्रीम सीक्वेंस होगा। अब क्या वाकई अरमान और अभीरा ने शादी कर ली है या ये महज उनका सपना है, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।