नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां आज अभीरा और रूही की गोदभराई का फंक्शन चल रहा है, यहां अभीरा अरमान का ख्याल रख रहा है तो वहीं रूही का एक्सीडेंट भी होने वाला है। शो में अभीरा और रूही के बच्चे की जान भी खतरे में है और सिर्फ एक बच्चा ही सर्वाइव करने वाला है। तो अब ये सब कैसे होगा चलिए बताते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!!
रूही की टेंशन:
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है गोदभराई के फंक्शन से जहां रोहित और अरमान के बीच चल रही गेम में अरमान के जीत जाने से रूही अपसेट होकर वहां से चली जाती है। लेकिन आगे उसे विद्या मिलती है। रूही और विद्या बात कर रही होती हैं कि तभी कुछ औरतें आपस में बात कर रही होती हैं कि अभीरा को बेटा होगा क्यूंकि वो ज्यादा ग्लो कर रही है और रूही की बेटी और ठीक भी है रूही की बेटी शादी कर के चली जाएगी और अरमान बड़ा बेटा है तो उसका बेटा फर्म संभाल लेगा। आगे ये औरतें एक बाबा का जिक्र करती हैं जो प्रेग्नेंट औरतों को देखकर बताते हैं कि बेटा होगा या बेटी।
हालांकि इतने में मनीषा आती है और इन औरतों को चुप करा देती है। लेकिन रूही के दिमाग में ये बात बैठ गई है। उधर अरमान अभीरा का ख्याल रख रहा है जहां अभीरा कहती है कि मैं बच्चों के पैदा होने से पहले मेरे और रूही के बीच सब ठीक करना चाहती हूं। इसपर अरमान सलाह देता है कि तुम रूही से बात कर लो। अब अभीरा रूही से बात करने जाती है लेकिन इतने में उसे बच्चा किक मारता है और पेन होता है तो सभी घरवाले उसकी आवभगत में लग जाते हैं। ये देखकर रूही को जलन होती है और वो कार लेकर अकेली उस बाबा से मिलने निकल पड़ती है।
रास्ते में रूही को लेबर पेन शुरू हो जाता है। अब शो के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि रूही और अभीरा दोनों लेबर रूम हैं और दोनों की जान पर बन आई है। डॉक्टर आकर बताती है कि वो सिर्फ एक बच्चे को बचा पाए हैं। अब ये बच्चा किसका है? ये आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।