newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 3 March Written Update: सड़क पर आ गए अभीरा-अरमान, पैसों की हुई तंगी, दादीसा ने बढ़ाई मुश्किलें

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 3 March Written Update: शो में अरमान ने पोद्दार परिवार का घर और नाम दोनों छोड़ दिया है और आज अपनी असली मां शिवानी और अभीरा के साथ निकल पड़ेगा एक नई दुनिया बसाने जहां दादीसा उसकी मुश्किलें बढ़ाती हुई दिखने वाली है। तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का पूरा हाल विस्तार से…

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं, जो फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है और यही वजह है कि ये सीरियल लगातार टीआरपी चार्ट में बना हुआ है। शो में अरमान ने पोद्दार परिवार का घर और नाम दोनों छोड़ दिया है और आज अपनी असली मां शिवानी और अभीरा के साथ निकल पड़ेगा एक नई दुनिया बसाने जहां दादीसा उसकी मुश्किलें बढ़ाती हुई दिखने वाली है। तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का पूरा हाल विस्तार से…

अरमान की मुश्किलें:

ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अरमान से जिसने पोद्दार परिवार का घर और नाम दोनों छोड़ने का फैसला ले लिया है। अरमान घर से निकलने ही वाला होता है कि फूफासा अरमान से जूते तक खुलवा लेते हैं ये बोलकर कि ये जूते भी तुमने पोद्दार फर्म से कमाए हुए पैसों से लिए हैं। अरमान के पीछे-पीछे माधव जाने लगता है तो विद्या खुदखुशी करने की धमकी देकर माधव को रोक लेती है।

इसके बाद अरमान, अभीरा और शिवानी, शिवानी के पुराने घर में रहने जाते हैं लेकिन वहां दादीसा और फुफासा पहले से हैं। दादीसा अरमान को बताती है कि उन्होंने ये घर खरीद लिया है। दादी अरमान को कहती है कि एक बार फिर से सोच लो, तुम पोद्दार जब तक थे पार्क तक को लीज पर लिया करते थे और जबसे इस औरत के बेटे बने हो सड़क पर आ गए हो। तुम घाटे का सौदा कर रहे हो। इसपर अरमान दादी को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहता है कि रिश्तों में नफा-नुकसान आप देखती हैं, मैं नहीं।

अरमान को मिले ताने:

अरमान, अभीरा और शिवानी को बताता है कि कॉलेज के दिनों में बच्चों को टूशन पढ़ाकर उसने कुछ पैसे कमाए थे जो पोद्दार फर्म के नहीं हैं तो उससे अभी घर का मैनेज हो जाएगा। इसके बाद अरमान, अभीरा और शिवानी एक कैफे में जाते हैं जहां कुछ वकील अरमान के पैरों में चप्पल न देखकर उसका मजाक बना देते हैं तो वेटर को भी लगता है कि इसके पैर में चप्पल नहीं है तो पैसे क्या ही होंगे। वेटर बदतमीजी करने ही वाला होता है कि अभीरा आकर पेमेंट भी करती है और इनलोगों को करारा जवाब भी देती है।

अब आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे अरमान और अभीरा शिवानी साथ नई दुनिया बसाने निकल पड़े हैं लेकिन यहां भी दादीसा इनकी मुश्किलें बढाती नजर आएंगी जबकि आने वाले एपिसोड में चारु की भी एंट्री होने वाली है।