नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां अब अरमान अभीरा के कॉलेज में प्रोफेसर बनकर पहुंच गया है और उसे मनाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है। दादीसा ने अरमान को आठ दिन का डेडलाइन दिया है कि या तो आठ दिन में अभीरा को मना ले या उसे डाइवोर्स दे दे। अब आज अभीरा को कॉलेज में गॉसिप का सामना भी करना पड़ेगा, वहीं चारु और अभीर की आज फिर से होने वाली है फिट…तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!
अभीरा, कॉलेज और गॉसिप:
ये रिश्ता…के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है पोद्दार हाउस से जहां अरमान दादीसा के चैलेंज को एक्सेप्ट कर लेता है कि वो आठ दिन में अभीरा को मना लेगा नहीं तो उसे हमेशा के लिए छोड़ देगा। वहीं दूसरी तरफ जब से अभीरा के कॉलेज में लोगों को पता चला है कि अभीरा और अरमान पति-पत्नी है और अभीरा अरमान से अलग होने वाली है कि कॉलेज में गॉसिप का दौर शुरू हो गया है। कोई अभीरा को गोल्ड डिगर कह रहा है तो कोई कह रहा कि उसने एलिमनी में 200 करोड़ की डिमांड की है। लोग अभीरा को बच्चा चोर तक कह रहे हैं।
अब इनसब से अभीरा का जीना दूभर हो गया है। वो अपनी परेशानी मनीष को बता रही थी कि अरमान ये बाते सुन लेता है। अब आज अभीर अभीरा को जुगाड़ू और मुंहफट बनकर इनसब से डील करने की सलाह देगा जबकि चारु अरमान से कहेगी कि उसे इन गॉसिप को लेकर कुछ करना चाहिए।
अभीर और चारु की फाइट:
आज आप देखेंगे कि अभीर के केस से रिलेटेड मीटिंग के लिए चारु उसका इंतजार कर रही है लेकिन वो एक घंटे लेट आता है जिस वजह से दोनों की बहस हो जाती है। अब आज कियारा अभीर को ये भी बताती है कि चारु ऐसी है क्यूंकि उसने जिंदगी में बहुत कुछ देख लिया है और चारु के पास्ट के बारे में भी बताती है।
अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर के कॉन्सर्ट के लिए पूरा गोयनका परिवार जयपुर जाने वाला है। यहीं पर अरमान और पोद्दार परिवार भी पहुंचेगा। ऐसे में अब अभीरा और अरमान की लव स्टोरी क्या नया मोड़ लेगी… ये देखना दिलचस्प होने वाला है।