newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 August 2024 Written Update: रूही की चाल से चारो खाने चित्त हुई अभीरा, रोहित नहीं अरमान को हासिल करने लौटी है वापस

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 August 2024 Written Update: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज पोद्दार परिवार में रूही की एंट्री होगी। रूही ने US जाने का फैसला बदल लिया है और वो अपनी शादी को एक दूसरा मौका देना चाहती है। रूही आते ही रोहित के गले लग जाती है और उससे अपनी गलतियों के लिए माफ़ी मांगती है। रूही कहती है कि वो अपनी शादी को एक मौका देना चाहती है। उससे बहुत बड़ी गलती हो गई जो…

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में अब तक आपने देखा था कि पोद्दार परिवार एक साथ मिलकर मंगला गौरी का त्यौहार मना रहा है। जहां अभीरा-अरमान के रोमांटिक मोमेंट्स भी देखने को मिले। लेकिन अब आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पोद्दार परिवार में रूही की एक बार फिर से एंट्री हो चुकी है तो वहीं अभीरा को डर लग रहा है। साथ ही घर में शुरू हो गया है दादीसा का कंपैरिजन गेम। तो चलिए बताते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…

पोद्दार परिवार में रूही की एंट्री:

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज पोद्दार परिवार में रूही की एंट्री होगी। रूही ने US जाने का फैसला बदल लिया है और वो अपनी शादी को एक दूसरा मौका देना चाहती है। रूही आते ही रोहित के गले लग जाती है और उससे अपनी गलतियों के लिए माफ़ी मांगती है। रूही कहती है कि वो अपनी शादी को एक मौका देना चाहती है। उससे बहुत बड़ी गलती हो गई जो उसने रोहित के प्यार को नहीं पहचाना। रूही तो अरमान को भी उससे दूर रहने के लिए कह देती है। रूही अरमान से साफ कहती है कि वो सिर्फ अपने पति रोहित के सवालों के जवाब देगी और अरमान उससे दूर रहे।

हालांकि रोहित को रूही की बातों पर यकीन नहीं हो रहा है लेकिन रूही ने रोहित का भरोसा कमाने के लिए पूरी तरह अपनी कमर कस ली है। रूही के आने से जहां परिवार के सभी लोग बेहद शॉक्ड हैं तो वहीं दादीसा बहुत खुश हैं। दादीसा ने एक बार फिर से अभीरा को रूही से कंपेयर कर उसे नीचे दिखाना भी शुरू कर दिया है। आज के ही एपिसोड में जब दादीसा की सहेली रूही और अभीरा को डांस करने के लिए कहती हैं तो दादीसा फटाक से कहती हैं कि रूही ज्यादा अच्छा डांस करेगी और इसके बाद आपको रूही और अभीरा का डांस देखने को मिलेगा।


अभीरा को लग रहा डर:

रोहित की ही तरह अभीरा को भी रूही पर यकीन नहीं हो रहा है। उसे लग रहा है कि रूही किसी और इरादे से आई है और यही सोच-सोचकर अभीरा को डर लग रहा है। हालांकि अरमान अभीरा को समझाता है कि वो शक न करे, हो सकता है रूही सच बोल रही हो, वो रोहित के लिए ही आई हो। लेकिन अभीरा का कहना है कि रूही को रातों-रात रोहित से प्यार तो हुआ नहीं फिर ऐसा क्या हुआ जो रूही ऐसे आ गई है।

रूही के असली इरादे:

खैर आपको बता दें कि अभीरा का शक बिलकुल सही है। शो के अगले एपिसोड में आपको रूही का असली चेहरा नजर आएगा जहां वो कहती दिखाई देगी कि वो पोद्दार हाउस अपने पति रोहित नहीं बल्कि अपने प्यार अरमान के लिए आई है। वो किसी भी कीमत पर अपने प्यार अरमान को हासिल कर के रहेगी। वो कभी भी अरमान और अभीरा को एक नहीं होने देगी। ऐसे में अब रूही और क्या नए तमाशे करती है, ये तो आगे आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।