newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15 December Written Update: रूही को दी अभीरा ने सलाह, डिवोर्स पेपर्स से मची पोद्दार हाउस में खलबली

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15 December Written Update: रूही का बच्चा उसके साथ बिलकुल भी एडजस्ट नहीं कर पा रहा है। अरमान अभीरा की याद में हॉस्पिटल पहुंच चुका है जहां उसकी जान खतरे में है। अब आज एक बार फिर दादीसा अभीरा पर बरसाने वाली है। जबकि अभीरा रूही को देगी दक्ष को लेकर सलाह तो चलिए बताते हैं।

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में इन दिनों अभीरा और अरमान का सेपेरशन दिखाया जा रहा है जबकि रूही का बच्चा उसके साथ बिलकुल भी एडजस्ट नहीं कर पा रहा है। अरमान अभीरा की याद में हॉस्पिटल पहुंच चुका है जहां उसकी जान खतरे में है। अब आज एक बार फिर दादीसा अभीरा पर बरसाने वाली है। जबकि अभीरा रूही को देगी दक्ष को लेकर सलाह तो चलिए बताते हैं। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!!

अभीरा ने दी रूही को सलाह:

ये रिश्ता… के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि दक्ष रूही के साथ बिलकुल भी एडजस्ट नहीं कर पा रहा है। वो सो नहीं पा रहा। रोता ही जा रहा है। ऐसे में चारु और कियारा अभीर को कॉल करते हैं। अभीर रूही को बिना बताये अभीरा के पास ले आता है। अभीरा दक्ष को लोरी गाकर सुला देती है। रूही को जब ये बात पता चलती है वो आग बबूला हो जाती है और अपने बच्चे को अभीरा से वापस लेने जा ही रही होती है कि अभीरा खुद ही दक्ष को लेकर आ जाती है।

अभीरा रूही से कहती है कि दक्ष उसका ही बेटा है और आज अभीरा ने दक्ष की तरफ आखिरी बारे मां का फ़र्ज़ निभाया है। अभीरा रूही से कहती है कि मैं इसके साथ क्या करती थी! कैसे रहती थी! ये सब भूल जाओ और इसके साथ अपनी एक नई दुनिया बनाओ, जहां बस बहुत सारा प्यार हो। अभीरा की बातें सुनकर रूही इमोशनल हो जाती है और कुछ कह नहीं पाती है।

अरमान की हालत है नाजुक:

दूसरी तरफ अरमान की हालत नाजुक है, ये सुनकर विद्या और पूरा पोद्दार हिल गया है। डॉक्टर्स अरमान को लेकर अपने हाथ खड़े कर चुके हैं। अरमान बार-बार अभीरा का नाम ले रहा है। ऐसे में डॉक्टर्स भी अभीरा को बुलाने की सलाह देते हैं। इतने में मनीष आते हैं और उनके साथ अभीरा को ना देखकर दादीसा भड़क जाती है और अभीरा को लेकर काफी बुरी-भली बातें करती हैं, जिसपर दादीसा और मनीष की बहस भी हो जाती है। लेकिन अभीरा किसी को बिना बताये आती है। अरमान उसे देखता है और उसकी हालत सुधर जाती है। हालांकि, अभीरा अरमान से नहीं मिलती है और वापस चली जाती है।

अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मनीष अभीरा के बदले डायवोर्स पेपर्स पोद्दार हाउस भिजवाता है जिसे देखकर सबके होश उड़ जाते हैं। अरमान अभीरा को मनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अभीरा ने साथ रहने की सभी गुंजाइशों को नकार दिया है। अब क्या अरमान-अभीरा हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।