newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 October Written Update: अभीरा ने अरमान से छिपाया अपनी प्रेग्नेंसी का सच, दादीसा ने घर आते ही कर दिया बड़ा ऐलान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 October Written Update: ये रिश्ता…के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अभीरा से जहां वो अरमान की उसे लेकर पजेसिवनेस को देखते हुए अपनी प्रेग्नेंसी का सच उससे छुपाने का फैसला लेती है। दूसरी तरफ़ दादीसा आज डिस्चार्ज होकर घर वापस लौट आई हैं और आते ही उन्होंने अपना नया फरमान सुना दिया है। अब दादीसा ने…

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। अब आज दादीसा डिस्चार्ज होकर घर वापस आ गई हैं और आते के साथ ही अपना नया फरमान भी सुना दिया है। तो उधर अभीरा ने भी अरमान से अपनी प्रेग्नेंसी का सच छुपाने का फैसला ले लिया है। जबकि आज घर में विद्या की बनाई खीर के ऊपर अभीरा वर्सेज विद्या, मनीषा और रूही का कलेश भी होने वाला है। तो चलिए आपको बताते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…

अभीरा ने छुपाया सच: 

ये रिश्ता…के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अभीरा से जहां वो अरमान की उसे लेकर पजेसिवनेस को देखते हुए अपनी प्रेग्नेंसी का सच उससे छुपाने का फैसला लेती है। दूसरी तरफ़ दादीसा आज डिस्चार्ज होकर घर वापस लौट आई हैं और आते ही उन्होंने अपना नया फरमान सुना दिया है। अब दादीसा ने हुक्म दे दिया है उनकी दोनों बहु विद्या और मनीषा उनकी सेवा न करें क्यूंकि वो उनदोनों से ही नाराज चल रही हैं। अब कावेरी ने अपनी सेवा की सारी जिम्मेदारी अपनी बेटी काजल को सौंप दी है।

खीर पर हुआ कलेश:

आज विद्या ने रूही के लिए मंदिर के प्रसाद के चावलों से स्पेशल खीर बनाई है जिसे प्रेग्नेंसी में खाने से बच्चे की उम्र लंबी होती है। अब ऐसे में अभीरा भी रूही के खीरे लेने के बाद चोरी-छिपे अपने बच्चे की बेहतरी के लिए उस बची हुई खीर को खा रही होती है। उधर रूही की खीर की कटोरी गिर जाती है और मनीषा और विद्या उसे लेकर किचन में आते हैं उसे दुबारा खीर देने जहां ये लोग अभीरा को खीर खाते हुए देख लेते हैं। इसके बाद विद्या भड़क जाती है और एक बार उसपर इल्जाम लगाती है कि तुम कितनी लालची हो, तुमने रूही और उसके बच्चे का हक़ खा लिया है।

अब सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि एक तरफ अरमान है जो इस बात से परेशान है कि अभीरा उससे कुछ तो छिपा रही है और दादीसा के सामने रो रहा है। जबकि दूसरी तरफ अभीरा अब अरमान को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताने वाली है।