
नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो में अरमान ने अभीरा को जब से आई लव यू कहा है अभीरा कश्मकश में है। इधर तान्या को लग रहा है कि अभीरा और अरमान के बीच अभी भी कुछ चल रहा है। अब आज शो में दादीसा विद्या और मनीषा को फटकार लगाने वाली है। तो चलिए जानते है ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल:
सीरियल में आज आप देखेंगे कि घरवाले मेहंदी की तैयारियों में लगे हुए हैं। अभीरा अरमान से उसके इजहार ए मोहब्बत के बारे में पूछने जाती है कि तभी गीतांजलि और मायरा आ जाते हैं और बात अधूरी रह जाती है। लेकिन तान्या ये सब देखती है और वो अंशुमान से कहती है कि कहीं अभीरा और अंशुमान अभी भी तो एक दूसरे को प्यार नहीं करते हैं लेकिन अंशुमान तानी को समझाता है कि जैसा वो सोच रही है ऐसा बिल्कुल नहीं है।
दूसरी तरफ़ अभीरा मेहंदी के लिए तैयार हो रही है कि तभी मनीषा और विद्या उसे कहते हैं कि वो ये शादी क्यों कर रही है वो आज भी अरमान से प्यार करती है और उसे ये शादी तोड़ देनी चाहिए। लेकिन तभी कावेरी आती है और वो विद्या और मनीषा को जमकर फटकार लगाती है कि वो लोग क्या चाहते हैं अभीरा जिंदगी भर अकेली रहे। वहीं एकतरफ़ अभीर चारू को लेकर कुछ तो छुपा रहा है जो वो शादी के बाद बताने वाला है। अभीर को परेशान देखकर कियारा को शक हो गया है कि आखिर अभीर कुछ तो छुपा रहा है लेकिन वो क्या है ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।
वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में अभीरा और अरमान दोनों मेहंदी के फंक्शन से ग़ायब होने वाले हैं। जहां अभीरा अरमान को कॉन्फ़्रंट करने गई है वहीं लोग बातें बनाने लगेंगे कि कहीं अभीरा और अरमान भाग तो नहीं गए। अब आगे क्या होगा ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।